जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप वायरल मैसेज में (Controversy over Message for PM Modi) लिखा था कि 'मोदी ने जिसे गले लगाया, उसकी सरकार गिर गई'. अब विधायक खुद को इस मामले में अनभिज्ञ बताते हैं और घर के बच्चों द्वारा कहीं से आए मैसेस को कई जगह भेजे जाने की बात कहते हैं.
दरअसल, बुधवार शाम जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से कई लोगों के पास एक व्हाट्सएप मैसेज पहुंचा. इस मैसेज के जरिए पीएम मोदी पर व्यंगात्मक तरीके से तारीफ भरा तंज कसा गया था. मैसेज में लिखा था कि मोदी ने जिसे भी गले लगाया उसकी सरकार गिर गई. आगे लिखा गया कि मोदी जी ने गले लगाया नवाज शरीफ को उनकी सरकार गिर गई.
पढ़ें : Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन
पढ़ें : पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के नाम पर आया फोन... रिश्तेदार के बेटे की फीस जमा करवाने को मांगे पैसे
मोदी जी ने ट्रंप को गले लगाया उनकी सरकार गिर गई. मोदी जी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे को गले लगाया वह सत्ता से बाहर. आखिरकार मोदी जी ने अशरफ गनी को गले लगाया उनकी भी सरकार गिर गई. हम भारतीय बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे पास ऐसे अद्भुत पीएम हैं जो दूसरे किसी भी देश की सरकार को गिरा सकते हैं, बस एक आलिंगन करके.....
मैसेज में राहुल गांधी के लिए लिखी ये बात...
व्हाट्सएप मैसेज में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Irony on Rahul Gandhi in Kali Charan WhatsApp Message) को लेकर भी व्यंगात्मक तरीके से लिखा गया है. मैसेज में लिखा है, 'राहुल गांधी जो ठीक-ठाक कर रहे थे बस जानें क्या सूझी संसद में जाकर मोदी के गले लगे और उनका पार्टी अध्यक्ष पद खत्म. इसे कहते हैं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना'. मैसेज में आगे लिखा गया, 'जिसने मुझे यह संदेश भेजा है उसने हमारे पीएम से इन लोगों को गले लगाने का अनुरोध भेजा है- शी जिनगपिंग, इमरान खान, केजरीवाल, उद्धव ठाकरे. आशा है कि पीएम सर इस अनुरोध पर विचार करेंगे'.
शाह के दौरे से पहले राजे समर्थक विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें...
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक के रूप में पहचान रखने वाले कालीचरण सराफ पूर्व में मंत्री और 7 बार के विधायक हैं, लेकिन उनके मोबाइल नंबर से जारी हुए इस विवादित मैसेज से अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मैसेज जयपुर में अमित शाह के दौरे (Home Minister Amit Shah Rajasthan Tour) के 4 दिन पहले वायरल हुआ है. ऐसे में कालीचरण सराफ विरोधी नेता इसे राजनीतिक रंग देकर बड़ा मुद्दा बना सकते हैं.