ETV Bharat / city

Clarification On Viral Message : PM मोदी को लेकर अपने WhatsApp Message से घिरे विधायक कालीचरण सराफ, अब दी ये सफाई.. - Clarification On Viral Message

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे (Home Minister Amit Shah Rajasthan Tour) से पहले पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जारी एक व्हाट्सएप मैसेज (Controversy on Kali Charan Saraf WhatsApp Message) विवादों में है. जिसके चलते अब सराफ ने इस पर सफाई दी है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Kali Charan Saraf PM Narendra Modi
मैसेज विवाद पर सराफ की सफाई
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:36 PM IST

जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप वायरल मैसेज में (Controversy over Message for PM Modi) लिखा था कि 'मोदी ने जिसे गले लगाया, उसकी सरकार गिर गई'. अब विधायक खुद को इस मामले में अनभिज्ञ बताते हैं और घर के बच्चों द्वारा कहीं से आए मैसेस को कई जगह भेजे जाने की बात कहते हैं.

दरअसल, बुधवार शाम जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से कई लोगों के पास एक व्हाट्सएप मैसेज पहुंचा. इस मैसेज के जरिए पीएम मोदी पर व्यंगात्मक तरीके से तारीफ भरा तंज कसा गया था. मैसेज में लिखा था कि मोदी ने जिसे भी गले लगाया उसकी सरकार गिर गई. आगे लिखा गया कि मोदी जी ने गले लगाया नवाज शरीफ को उनकी सरकार गिर गई.

पढ़ें : Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें : भाजपा का मिशन 2023 : उपचुनाव हार के बाद अब चार जिलों के पंचायती राज चुनाव में दांव पर लगेगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा..

पढ़ें : पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के नाम पर आया फोन... रिश्तेदार के बेटे की फीस जमा करवाने को मांगे पैसे

मोदी जी ने ट्रंप को गले लगाया उनकी सरकार गिर गई. मोदी जी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे को गले लगाया वह सत्ता से बाहर. आखिरकार मोदी जी ने अशरफ गनी को गले लगाया उनकी भी सरकार गिर गई. हम भारतीय बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे पास ऐसे अद्भुत पीएम हैं जो दूसरे किसी भी देश की सरकार को गिरा सकते हैं, बस एक आलिंगन करके.....

Kali Charan Saraf WhatsApp Viral Message
कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से वायरल व्हाट्सएप मैसेज...

मैसेज में राहुल गांधी के लिए लिखी ये बात...

व्हाट्सएप मैसेज में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Irony on Rahul Gandhi in Kali Charan WhatsApp Message) को लेकर भी व्यंगात्मक तरीके से लिखा गया है. मैसेज में लिखा है, 'राहुल गांधी जो ठीक-ठाक कर रहे थे बस जानें क्या सूझी संसद में जाकर मोदी के गले लगे और उनका पार्टी अध्यक्ष पद खत्म. इसे कहते हैं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना'. मैसेज में आगे लिखा गया, 'जिसने मुझे यह संदेश भेजा है उसने हमारे पीएम से इन लोगों को गले लगाने का अनुरोध भेजा है- शी जिनगपिंग, इमरान खान, केजरीवाल, उद्धव ठाकरे. आशा है कि पीएम सर इस अनुरोध पर विचार करेंगे'.

शाह के दौरे से पहले राजे समर्थक विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक के रूप में पहचान रखने वाले कालीचरण सराफ पूर्व में मंत्री और 7 बार के विधायक हैं, लेकिन उनके मोबाइल नंबर से जारी हुए इस विवादित मैसेज से अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मैसेज जयपुर में अमित शाह के दौरे (Home Minister Amit Shah Rajasthan Tour) के 4 दिन पहले वायरल हुआ है. ऐसे में कालीचरण सराफ विरोधी नेता इसे राजनीतिक रंग देकर बड़ा मुद्दा बना सकते हैं.

जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप वायरल मैसेज में (Controversy over Message for PM Modi) लिखा था कि 'मोदी ने जिसे गले लगाया, उसकी सरकार गिर गई'. अब विधायक खुद को इस मामले में अनभिज्ञ बताते हैं और घर के बच्चों द्वारा कहीं से आए मैसेस को कई जगह भेजे जाने की बात कहते हैं.

दरअसल, बुधवार शाम जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से कई लोगों के पास एक व्हाट्सएप मैसेज पहुंचा. इस मैसेज के जरिए पीएम मोदी पर व्यंगात्मक तरीके से तारीफ भरा तंज कसा गया था. मैसेज में लिखा था कि मोदी ने जिसे भी गले लगाया उसकी सरकार गिर गई. आगे लिखा गया कि मोदी जी ने गले लगाया नवाज शरीफ को उनकी सरकार गिर गई.

पढ़ें : Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें : भाजपा का मिशन 2023 : उपचुनाव हार के बाद अब चार जिलों के पंचायती राज चुनाव में दांव पर लगेगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा..

पढ़ें : पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के नाम पर आया फोन... रिश्तेदार के बेटे की फीस जमा करवाने को मांगे पैसे

मोदी जी ने ट्रंप को गले लगाया उनकी सरकार गिर गई. मोदी जी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे को गले लगाया वह सत्ता से बाहर. आखिरकार मोदी जी ने अशरफ गनी को गले लगाया उनकी भी सरकार गिर गई. हम भारतीय बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे पास ऐसे अद्भुत पीएम हैं जो दूसरे किसी भी देश की सरकार को गिरा सकते हैं, बस एक आलिंगन करके.....

Kali Charan Saraf WhatsApp Viral Message
कालीचरण सराफ के मोबाइल नंबर से वायरल व्हाट्सएप मैसेज...

मैसेज में राहुल गांधी के लिए लिखी ये बात...

व्हाट्सएप मैसेज में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Irony on Rahul Gandhi in Kali Charan WhatsApp Message) को लेकर भी व्यंगात्मक तरीके से लिखा गया है. मैसेज में लिखा है, 'राहुल गांधी जो ठीक-ठाक कर रहे थे बस जानें क्या सूझी संसद में जाकर मोदी के गले लगे और उनका पार्टी अध्यक्ष पद खत्म. इसे कहते हैं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना'. मैसेज में आगे लिखा गया, 'जिसने मुझे यह संदेश भेजा है उसने हमारे पीएम से इन लोगों को गले लगाने का अनुरोध भेजा है- शी जिनगपिंग, इमरान खान, केजरीवाल, उद्धव ठाकरे. आशा है कि पीएम सर इस अनुरोध पर विचार करेंगे'.

शाह के दौरे से पहले राजे समर्थक विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक के रूप में पहचान रखने वाले कालीचरण सराफ पूर्व में मंत्री और 7 बार के विधायक हैं, लेकिन उनके मोबाइल नंबर से जारी हुए इस विवादित मैसेज से अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मैसेज जयपुर में अमित शाह के दौरे (Home Minister Amit Shah Rajasthan Tour) के 4 दिन पहले वायरल हुआ है. ऐसे में कालीचरण सराफ विरोधी नेता इसे राजनीतिक रंग देकर बड़ा मुद्दा बना सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.