जयपुर. सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य के उद्योग मंत्री प्रसादी लाल कह रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दबाव बनाने के लिए सांसदों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी बताते हुए अतिरिक्त सप्लाई के लिए पत्र लिखा है. महामारी के समय केबिनेट मंत्रियों के विरोधाभाषी वक्तव्यों से पता चलता है कि इन विकट परिस्थितियों में भी सरकार में बैठे लोग बिल्कुल गंभीर नहीं हैं.
प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं. जीवन बचाने के लिए मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ रहा है, ब्लैक में इंजेक्शन खरीदने पड़ रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है. चिकित्सा व्यवस्थाओं को सम्भालने में सरकार पूरी तरह से फैल साबित हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश
सराफ ने कहा कि वर्तमान में राज्य को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है और केंद्र सरकार ने भी कह दिया है कि उद्योंगों को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करके मरीजों के लिए दी जाएगी. इसलिए केंद्र पर आरोप लगाने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को सही मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए.