जयपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश इंद्रजीत महांती को राजस्थान हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर उनके नियुक्ति वारंट जारी कर दिए हैं.
बता दें कि जस्टिस इंद्रजीत महांती का जन्म 11 नवंबर 1960 को उड़ीसा के कटक में वकील परिवार में हुआ था. वर्ष 1984 में महांती ने वकील के रूप में पंजीकृत होकर अपनी वकालत शुरू की. वहीं 30 मार्च 2006 को महांती को उड़ीसा हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
पढ़ें- 'भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं...'
जहां 12 साल विभिन्न मुकदमों में कई ऐतिहासिक निर्णय देने के बाद 14 नवंबर 2018 को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत दिनों राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट को सुप्रीम कोर्ट पदोन्नत करने की सिफारिश के साथ ही जस्टिस महांती को राजस्थान हाइकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी.