जयपुर. राजधानी में दिल्ली रोड बंध की घाटी पर सड़क दुर्घटना में एक जरख की मौत हो गई है. गौरतलब है कि सोमवार देर रात जरख जंगल से निकलकर रोड पार कर रहा था, इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से जरख की मौत हो गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस की सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची.
अंदेशा लगाया जा रहा है कि भोजन पानी की तलाश में जरख जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर आ रहा था. इस दौरान सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे जरख की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने जरख के शव को अपने कब्जे में लिया है. मंगलवार को जरख के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पोस्टमार्टम के बाद जरख के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ेंः 9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते जहां एक तरफ लोग अपने घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी और वन्यजीव जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं. वन्यजीव भोजन पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में वन्यजीवों को जंगलों में ही रोकने के लिए वन विभाग की ओर से ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत है. पहले भी कई बार वन्यजीवों के आबादी क्षेत्रों में आने के मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि पिछले साल भी पैंथर जयपुर शहर के आबादी क्षेत्र में घुस गया था. जहां कई घंटों तक दहशत का माहौल बना रहा. इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी वन्यजीवों के आबादी क्षेत्रों में आने के मामले लगातार सामने आते रहते है.