जयपुर. प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे चलकर सरकार बनाने के लिए रविवार को गुरु मंत्र दिया. वर्चुअल तरीके से भाजपा पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को अकर्मण्य करार देते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगे चलकर हमारी सरकार बननी है, लिहाजा संगठन को और मजबूत करें.
जेपी नड्डा ने बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़े भी गिनाए. उन्होंने कहा कि सरकार अकर्मण्य और फेल हो चुकी है और यही बात हमें कार्यकर्ताओं के जरिए जनता तक पहुंचाना है.
पढ़ें- पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस और सरकार में बीते दिनों चले घटनाक्रम का भी जिक्र करते हुए इसे प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ाने वाला घटनाक्रम बताया. नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री 18 महीने तक डिप्टी सीएम से नहीं मिले और उन्हें निकम्मा भी बताते हैं. वहीं, कोविड-19 से लड़ाई के दौरान सरकार और उसके विधायक मंत्री होटल में बैठकर मुगल-ए-आजम फिल्म देखते हैं तो कोई इटालियन डिश बनाना सीख रहा है, जबकि भाजपा ने इस दौरान जनता की सेवा की.
नड्डा के संबोधन में इन बातों का रहा प्रमुख तौर पर जिक्रः
- 52 हजार बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनना चाहिए. हर ग्रुप में 150 लोगों को जोड़ा जाना चाहिए. 3 प्रकार के ग्रुप होना चाहिए- स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय.
- नई शिक्षा नीति को जनता तक पहुंचाएं. अब रट्टा मार कर कोई पास नहीं होगा. पढ़ो और समझो की नीति पर काम हुआ है.
- प्रदेश इकाई को हमारा कमिटमेंट लेवल हाई करना होगा ताकि जनता में और विश्वास बढ़े.
- हमारे कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अभियान के प्रमुख बिंदुओं को समझकर जनता के बीच लाने का काम करना होगा.
- राजस्थान सरकार ने केंद्र के पैकेज की भी वाहवाही लूटने की कोशिश की. इसे भी जनता के बीच लेकर जाना होगा.
- राजस्थान शक्ति भक्ति और त्याग की भूमि है. यहां एक गौरवशाली इतिहास रहा है.
- लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ता समाज सेवा में जुटे रहे. जनता की मेमोरी शॉर्ट होती है, लेकिन आपके काम को लंबे समय तक याद किया जाएगा.
- प्रदेश भाजपा की नई टीम के बारे में जानकर अच्छा लगा. टीम में मेहनती और जमीनी कार्यकर्ताओं का समावेश है.
- गहलोत सरकार ने संकट काल के दौरान राजनीति चमकाने का काम किया.
- गहलोत सरकार के मौजूदा कार्यकाल में लगातार बड़े अपराध हुए. लोगों को नहीं मिली राहत.
- बिजली के बढ़े हुए बिलों का भी जिक्र किया.