जयपुर. वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की मौत के संबंध में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. मानव अधिकार आयोग ने इस पूरे मामले पर जयपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने कहा है पत्रकार आलोक शर्मा की मृत्यु के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिजनों द्वारा कई दिनों तक प्रयत्न किया गया.
इस प्रकरण से संबंधित संपूर्ण तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य मानवाधिकार आयोग के सामने प्रस्तुत की जाए. साथ ही बताया जाए कि आलोक शर्मा किस दिनांक को मृत्यु हुई. पुलिस को इसकी सूचना कब और किस प्रकार से प्राप्त हुई. मृतक आलोक शर्मा के परिजनों द्वारा सर्वप्रथम रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई.
इस घटना के संबंध में जो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई और परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई उनकी प्रतिलिपि और परिवारजन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर अगर कोई अन्य प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तो उसकी प्रतिलिपि तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाए. साथ ही इस प्रकरण में अगर धारा 174 के तहत जांच की जा रही है तो किस अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है. वो भी आयोग के सामने 28 अगस्त तक बताएं.