ETV Bharat / city

जयपुर: एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त अभिभावक संघ ने विधायकपुरी थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

कोविड गाइडलाइन को धता बताकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने के मामले में अब संयुक्त अभिभावक संघ ने एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस मामले में आज संघ ने विधायकपुरी थाने में शिकायत दी. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

rajasthan news,  MGD school
एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त अभिभावक संघ ने विधायकपुरी थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. कोविड गाइडलाइन को धता बताकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने के मामले को लेकर अब संयुक्त अभिभावक संघ ने एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू आज मंगलवार को विधायकपुरी थाने पहुंचे और एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थानाधिकारी को शिकायत दी. इस पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

पढ़ें: बूंदी: शादी के लिए खरीददारी कर घर लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि संयुक्त अभिभावक संघ की हेल्पलाइन नंबर पर कल कुछ अभिभावकों की शिकायत आई थी. इसमें बताया गया कि सरकार द्वारा लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. लेकिन एमजीडी स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम के नाम पर विद्यार्थियों बुलाया जा रहा है और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा भी ली जा रही है. अभिभावकों की शिकायत थी कि बच्चों को जबरदस्ती स्कूल बुलाया जा रहा है.

एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज

जबकि कोविड गाइडलाइन के चलते शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने और परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि इससे लगता है कि फीस का मामला अभी भी ठहरा नहीं है. किसी न किसी बहाने से स्कूल फीस के मामले को तूल देते हुए दिख रहे हैं. इसी के चलते स्कूल हठधर्मिता कर रहे हैं और परीक्षाएं भी ले रहे हैं. उनका कहना है कि संयुक्त अभिभावक संघ ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

बता दें कि एमजीडी स्कूल में कल कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर 12वीं कक्षा की छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम लेने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की एक टीम जांच करने स्कूल पहुंची थी. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर और शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

जयपुर. कोविड गाइडलाइन को धता बताकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने के मामले को लेकर अब संयुक्त अभिभावक संघ ने एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू आज मंगलवार को विधायकपुरी थाने पहुंचे और एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थानाधिकारी को शिकायत दी. इस पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

पढ़ें: बूंदी: शादी के लिए खरीददारी कर घर लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि संयुक्त अभिभावक संघ की हेल्पलाइन नंबर पर कल कुछ अभिभावकों की शिकायत आई थी. इसमें बताया गया कि सरकार द्वारा लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. लेकिन एमजीडी स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम के नाम पर विद्यार्थियों बुलाया जा रहा है और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा भी ली जा रही है. अभिभावकों की शिकायत थी कि बच्चों को जबरदस्ती स्कूल बुलाया जा रहा है.

एमजीडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज

जबकि कोविड गाइडलाइन के चलते शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने और परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि इससे लगता है कि फीस का मामला अभी भी ठहरा नहीं है. किसी न किसी बहाने से स्कूल फीस के मामले को तूल देते हुए दिख रहे हैं. इसी के चलते स्कूल हठधर्मिता कर रहे हैं और परीक्षाएं भी ले रहे हैं. उनका कहना है कि संयुक्त अभिभावक संघ ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

बता दें कि एमजीडी स्कूल में कल कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर 12वीं कक्षा की छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम लेने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की एक टीम जांच करने स्कूल पहुंची थी. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर और शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.