जयपुर. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अवाना को वर्तमान में तीन पीएसओ की सुरक्षा मिली हुई है. प्रदेश की विशेष शाखा की ओर से विधायक के जीवन को होने वाले संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा की अभिवृद्धि कर विधायक जोगिंदर अवाना को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है.
दरअसल, जोगिंदर अवाना गुर्जर समुदाय से आते हैं और गुर्जर समुदाय के विधायक, जो सचिन पायलट के कैंप में नहीं गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसी के चलते विधायक जोगिंदर अवाना की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पढ़ें- सचिन पायलट के पास अब कौनसे विकल्प बचे हैं, क्या हो पाएगी घर वापसी?
जाट और गुर्जर इलाकों में तनाव की आशंका...
कांग्रेस सरकार में चल रहे विवाद और सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद जाट और गुर्जर इलाकों में कानून-व्यवस्था के खराब होने की आशंका है. जिसे देखते हुए सरकार ने डीआईजी विकास कुमार को कानून व्यवस्था बनाये रखने और दंगों से निपटने के लिए कमान सौंपी है. जिसके चलते विकास कुमार ने गुर्जर बाहुल्य इलाके बयाना का दौरा भी किया. साथ ही पुलिस फोर्स का जायजा लिया.