जयपुर. राजधानी में एक बार फिर चाबी बनाने का झांसा देकर जेवरात और नकदी चुराने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है. गिरोह के दो शातिर सदस्यों ने राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक नई वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के दो सदस्यों ने चाबी बनाने का झांसा देकर एक मकान में घुस कर जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके से जाते हुए बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई.
गैंग के सदस्यों ने विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित जेपी कॉलोनी में एक महिला को अलमारी की चाबी बनाने का झांसा देकर मकान में घुस कर दो लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए. चाबी बनाने का झांसा देकर गिरोह के सदस्यों ने अलमारी का लॉक खोला और फिर लॉकर को मास्टर-की से खोल उसमें रखे हुए जेवरात चुरा लिए. बदमाशों ने अलमारी की चाबी बनाकर महिला को दे दी और वहां से फरार हो गए.
बदमाशों के जाने के बाद शक होने पर जब महिला ने अलमारी का लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे हुए गहने गायब मिले. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर गिरोह के दो सदस्य बाजार में से जाते हुए दिखाई दिए. गैंग के अन्य सदस्यों के भी शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है.