जयपुर. राजस्थान एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साल 2021 में आयोजित की गई जेट परीक्षा (जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट) में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसओजी अब तक इस प्रकरण में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठा कर उच्च रैंक हासिल करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी (Accused of JET exam fraud arrested by SOG) है.
एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी, धारा 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम 1992 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसओजी ने बारां निवासी अभिषेक मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परीक्षा पास करवाने के लिए बिचौलिए को 1 लाख 30 हजार रुपए दिए थे. जिस पर बिचौलिया ने अभिषेक के स्थान पर डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाया और उस परीक्षा में अभिषेक ने 21वीं रैंक प्राप्त की.
पढ़ें: JET Exam Fraud Case in Rajasthan: परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले 6 युवक गिरफ्तार
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा: जेट परीक्षा 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में जो विषय पढ़ा भी नहीं था, उस विषय में परीक्षा दी और उच्च रैंक भी हासिल की. इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा में काफी कम अंक आने के बावजूद भी उन्होंने जेट परीक्षा में 200 के अंदर रैंक बनाई. जिसके चलते जेट समन्वयक प्रकोष्ठ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन किया. सितंबर 2021 में 7 सदस्य कमेटी ने प्रकरण की जांच करना शुरू किया.
पढ़ें: फर्जी डिग्री देने वाले गैंग का भंडाफोड़, 60 से ज्यादा फर्जी डिग्री समेत आरोपी गिरफ्तार
कमेटी की जांच में सामने आया कि जुलाई 2021 में आयोजित की गई जेट परीक्षा में 16 व्यक्तियों ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाई थी. इसके साथ ही हाई रैंक हासिल करने वाले 77 अभ्यर्थियों में से 30 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया का विकल्प ही नहीं भरा. सितंबर माह में हुई काउंसलिंग में 43 अभ्यर्थियों में से 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. ऐसे में जेट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली होने की संभावना को देखते हुए राजस्थान एसओजी को इसकी जांच सौंपी गई. जिसमें कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में शामिल गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.