जयपुर. पर्चा आउट होने के कारण रद्द की गई जेईएन सिविल डिग्रीधारी संयुक्त सीधी भर्ती-2020 की परीक्षा की नई तारीख आखिरकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने घोषित कर दी है. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने आदेश जारी किए हैं.
इस आदेश के अनुसार 12 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ अभियंता के 533 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 6 दिसंबर को हुई थी लेकिन परीक्षा से पहले ही इसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस पर पर्चा आउट मानते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 29 दिसंबर को यह परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद से ही बेरोजगार जेईएन सिविल डिग्रीधारी संयुक्त सीधी भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें. 7 मार्च से आरसीएल सीजन-6 होगा शुरू, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट और फिल्म स्टार होंगे शामिल
अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह परीक्षा 12 जून को करवाने का आदेश जारी किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि अलग से जारी की जाएगी.