जयपुर: राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि अब वह सरेराह किशोरियों को अगवा करने का प्रयास करने लगे हैं. ऐसी ही एक घटना रामगंज थाना इलाके में घटी. जहां बाजार से घर लौट रही दो किशोरियों का बीच बाजार अपहरण का प्रयास किया गया. उनकी कोशिश नाकाम रही क्योंकि किशोरियों ने शोर मचा दिया. लोगों को मदद के लिए आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
Smart City का हथौड़ा: UIT कोटा की बड़ी कार्रवाई, 40 से ज्यादा मकान-दुकान जमींदोज
इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है. 17 वर्षीय किशोरी ने बताया है कि दो बदमाशों ने उसे और उसकी सहेली का रास्ता रोक अनर्गल बात कही और फिर उन्हें जबरन पकड़ कर ले जाने की कोशिश भी की. दोनों ने शोर मचाया और मदद के लिए आते लोगों को देख आरोपी फरार हो गए.
क्या हुआ था?
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लड़कियां तोपखाना हुजूरी बाजार से शनिवार शाम घर लौट रही थीं और तभी गुलजार मस्जिद के सामने 2 बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया. बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ी की उन्होंने दोनों का हाथ पकड़ लिया. किशोरियों के मुताबिक उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनको जबरदस्ती खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान किशोरियों के चिल्लाने पर मदद के लिए लोग आते देख बदमाश किशोरियों को धक्का मार मौके से फरार हो गए.
कई दिनों से कर रहे थे पीछा
लड़कियों के अनुसार दोनों बदमाश उनका (दोनों सहेलियों का) कई दिनों से पीछा कर रहे थे. दोनों ने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई और थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.