ETV Bharat / city

#JeeneDo: पुलिस का भी डर नहीं, थम नहीं रही महिला हिंसा की वारदात...राजधानी में ही दर्ज हुए 5 मामले - महिला सुरक्षा को लेकर सवाल

राजधानी में हर दिन ऐसी खबरें दर्ज हो रही हैं जिससे जाहिर होता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ लेशमात्र भी नहीं रह गया है. अगर होता तो महिलाओं के खिलाफ हिंसा की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती. बीते चौबीस घंटों में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 5 वारदातें दर्ज हुईं, जो महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं.

Crime Against Woman
#JeeneDo: थम नहीं रहे Crime Against Women केस
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 1:27 PM IST

जयपुर: पिंक सिटी फिर शर्मसार हुई है. महिला सुरक्षा के मामले में लगातार नाकाम साबित हो रही है. वो इसलिए भी कि पुलिस के दावों के बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा नहीं रुक रही है. ये वारदातें जयपुर पुलिस के लिए भी एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई हैं. कहीं शादी का झांसा तो कहीं अगवा कर दुष्कर्म करने के 5 मामले दर्ज हुए हैं. यह मामले राजधानी के मालवीय नगर, शिवदासपुरा, चाकसू व सोडाला थाने में दर्ज किए गए हैं.

#jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

पहला मामला चाकसू थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 25 वर्षीय युवती ने अपने एक परिचित के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की दर्ज कराई है. आरोप यह भी है कि पीड़िता ने जब शादी की जिद्द की तो आरोपी ने अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इस पूरे प्रकरण में आरोपी के एक दोस्त ने भी उसका साथ दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शरू कर दी है.

वहीं दुष्कर्म का दूसरा मामला सोडाला थाने में दर्ज हुआ. यहां भी शादी के नाम पर 28 साल की युवती को झांसा दिया गया. पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग का मामला दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि राहुल नाम के व्यक्ति ने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया तो वहीं उसके साथी गौरव ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. यहां भी पीड़िता ने शादी का दबाव डाला तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

दुष्कर्म का ये मामला भी सोडाला थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 38 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म हुआ. पीड़िता ने बताया है कि पास ही रहने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में पहले उसके साथ मारपीट की फिर रेप किया. वारदात के वक्त पीड़िता घर में अकेली थी और जब पीड़िता के परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें पीड़िता ने आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

दुष्कर्म का चौथा मामला शिवदासपुरा थाने में दर्ज हुआ है, जहां एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में 32 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि गांव से शहर की ओर जाते वक्त उसे सीताराम और उसके कुछ साथियों ने उसे अगवा किया. फिर सुनसान जगह में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. पीड़िता ने घर पहुंच परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. फिर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रेप का पांचवा मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज किया गया है. यहां भी पीड़ित को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने पीड़िता, पीड़िता के परिवार और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

जयपुर: पिंक सिटी फिर शर्मसार हुई है. महिला सुरक्षा के मामले में लगातार नाकाम साबित हो रही है. वो इसलिए भी कि पुलिस के दावों के बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा नहीं रुक रही है. ये वारदातें जयपुर पुलिस के लिए भी एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई हैं. कहीं शादी का झांसा तो कहीं अगवा कर दुष्कर्म करने के 5 मामले दर्ज हुए हैं. यह मामले राजधानी के मालवीय नगर, शिवदासपुरा, चाकसू व सोडाला थाने में दर्ज किए गए हैं.

#jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

पहला मामला चाकसू थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 25 वर्षीय युवती ने अपने एक परिचित के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की दर्ज कराई है. आरोप यह भी है कि पीड़िता ने जब शादी की जिद्द की तो आरोपी ने अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इस पूरे प्रकरण में आरोपी के एक दोस्त ने भी उसका साथ दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शरू कर दी है.

वहीं दुष्कर्म का दूसरा मामला सोडाला थाने में दर्ज हुआ. यहां भी शादी के नाम पर 28 साल की युवती को झांसा दिया गया. पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग का मामला दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि राहुल नाम के व्यक्ति ने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया तो वहीं उसके साथी गौरव ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. यहां भी पीड़िता ने शादी का दबाव डाला तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

दुष्कर्म का ये मामला भी सोडाला थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 38 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म हुआ. पीड़िता ने बताया है कि पास ही रहने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में पहले उसके साथ मारपीट की फिर रेप किया. वारदात के वक्त पीड़िता घर में अकेली थी और जब पीड़िता के परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें पीड़िता ने आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

दुष्कर्म का चौथा मामला शिवदासपुरा थाने में दर्ज हुआ है, जहां एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में 32 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि गांव से शहर की ओर जाते वक्त उसे सीताराम और उसके कुछ साथियों ने उसे अगवा किया. फिर सुनसान जगह में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. पीड़िता ने घर पहुंच परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. फिर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रेप का पांचवा मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज किया गया है. यहां भी पीड़ित को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने पीड़िता, पीड़िता के परिवार और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.