जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जेईई मेन के अप्रैल सत्र को स्थगित कर दिया गया है. इसका सीधा असर अब 3 जुलाई में होने वाले जेईई एडवांस पर भी पड़ेगा. जेईई एडवांस का भी आगे बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है. जेईई मेन का तीसरा सेशन 27, 28 और 30 अप्रैल को होना था. इसे स्थगित करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि इस सत्र की नई तारीख जारी की जाएगी, जिसकी सूचना परीक्षा से 15 दिन पहले दी जाएगी.
पढ़ें- कोटाः JEE मेन अप्रैल अटेम्प्ट स्थगित, एडवांस पर नहीं लिया गया फैसला
वहीं, जेईई मेन का चौथा सेशन (मई सत्र) 24 से 28 मई तक प्रस्तावित है. ऐसे में यह संभव नहीं है कि अप्रैल के सेशन को मई में करवा लिया जाए. अब अप्रैल का सेशन जून में ही होने की संभावना है. अप्रैल सेशन की परीक्षा की सूचना 15 दिन पहले देने की बात कही जा रही है. ऐसे में तय है कि 15 जून से पहले अप्रैल सेशन नहीं होगा. रिजल्ट और ऑल इंडिया रैंक घोषित करने में जून का अंत आ जाएगा. इसके बाद एडवांस के लिए आवेदन शुरू होगा. विद्यार्थियों को तैयारियों का समय भी देना होगा. इन सभी कारणों को देखते हुए आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस का आगे बढ़ना तय माना जा रहा है.
दूसरी तरफ अगर एडवांस आगे बढ़ता है तो आईआईटी के साथ ही एनआईटी प्लस सिस्टम के इंजीनियरिंग कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का सेशन भी आगे बढ़ना तय माना जा रहा है. पिछले साल भी कोविड के कारण आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम का फर्स्ट ईयर का सत्र आगे बढ़ा था.
जानकारों का कहना है कि ताजा हालात को देखते हुए सरकार का यह निर्णय सही है, लेकिन इसका सीधा असर यही होगा कि आईआईटी और एनआईटी का सेशन भी प्रभावित होगा. हालांकि, कुछ लोग इसे विद्यार्थियों के लिए अच्छा भी मान रहे हैं क्योंकि उन्हें तैयारियों के लिए अतिरिक्त समय मिला है.