जयपुर. ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए सृजित भूखण्ड और फ्लैट्स की अब जेडीए द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही 1448 फ्लैट्स की योजना में शीघ्र आवेदन मांग जाएंगे. वहीं जेडीए ने 15 जून से पृथ्वीराज नगर योजना में स्थित गृह निर्माण सहकारी समितियों की पांच आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर की भी घोषणा कर दी गई है.
कोरोना संक्रमण काल में अब जयपुर विकास प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत प्रोविजन-1ए में 15 योजनाओं में सृजित 897 भूखण्ड, प्रोविजन-3ए और 3बी में 59 योजनाओं में निर्मित 35 हजार 183 फ्लैट्स, जेडीए की 16 योजनाओं में निर्मित 7 हजार 354 फ्लैट्स की प्रभावी मॉनिटरिंग पर जोर दे रहा है.
इस संबंध में जेडीसी ने संबंधित उपायुक्तों और अधिषासी अभियंताओं को कहा कि कोविड-19 को देखते हुए चिन्हित भूखण्ड और फ्लैट्स का अत्यधिक महत्व है. जेडीसी ने निर्देश दिए कि विकासकर्ताओं से आपसी समन्वय करते हुए प्रत्येक महीने की 7 तारीख को प्रोजेक्ट का प्रगति रिपोर्ट पेश करें. साथ ही टी रविकांत ने चेतन और फौजी कच्ची बस्ती के शेष परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करवाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड केस पर बोले चूरू सांसद, CBI जांच पब्लिक की डिमांड थी... जल्द पूरे Episode का पर्दाफाश होगा
उधर, 15 जून से पृथ्वीराज नगर योजना में स्थित गृह निर्माण सहकारी समितियों की पांच आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें विशेषतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी. जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर-द्वितीय के सभी शिविर चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय. जबकि पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण-प्रथम के शिविर मानसरोवर सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होंगे.
शिविर स्थल पर जन साधारण की सुविधा के लिए शिविर में नियमन शुल्क और अन्य राशि नगद के अतिरिक्त डिमाण्ड ड्राफ्ट और डीडी राशि अधिक होने पर आधिक्य राशि का रिफण्ड देय होगा. पृथ्वीराज नगर योजना नियमन शिविर में इंटरनेट बैंकिग से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगा. जिन योजनाओं के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, उनके सदस्यों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर प्रेषित की गई है.