ETV Bharat / city

जयपुर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर JDA सख्त, 3 अवैध निर्माण सीज, सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण - जयपुर में सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण

जयपुर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर इनदिनों जयपुर विकास प्राधिकरण सख्त नजर आ रहा है. जहां शुक्रवार को जहां जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने आमेर के खोर दरवाजा कीर्ति सागर के पास सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाया. वहीं निगम ने मालवीय नगर जोन में 3 अवैध निर्माणों को सीज किया. सीज को खुर्दबुर्द किए जाने पर भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

जयपुर में अवैध निर्माण सीज, Illegal construction seals in Jaipur
जयपुर में अवैध निर्माण सीज
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:10 PM IST

जयपुर. नगर निगम प्रशासन और जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर नियमित रूप से सख्त कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को जहां जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने आमेर के खोर दरवाजा कीर्ति सागर के पास सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाया. वहीं निगम ने मालवीय नगर जोन में 3 अवैध निर्माणों को सीज किया. सीज को खुर्दबुर्द किए जाने पर भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति और मानचित्र अनुमोदन करवाए बिना हो रहे अवैध निर्माणों को सीज किया गया. इस संबंध में मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ नागरिक परिसर कार्यालय के पास व्यवसायिक उद्देश्य से तहखाना और भूतल का अवैध निर्माण करने पर बीते साल 13 अगस्त को निर्माणाधीन भवन को सीज किया गया था.

जिस को खुर्द बुर्द कर तहखाना और भूतल में शटर लगवाए गए. ऐसे में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए परिसर को दोबारा सीज किया गया. इसी तरह दो अन्य प्लाट पर सेटबैक में भूतल पर व्यवसायिक उद्देश्य से अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिन्हें 180 दिन के लिए सीज किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर दो कैंटर सामान जब्त करते हुए, सरकारी रोड पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान कर 16 हजार का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. इसके साथ ही अवैध रूप से लगाए गए इंटरनेट केबल और खंभे भी हटाए गए.

पढ़ें- 08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन, आदिबद्रीनाथ मंदिर से शुरू करेंगी अपनी राजनैतिक यात्रा

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 2 के क्षेत्राधिकार आमेर में खोर दरवाजा कीर्ति सागर के पास सड़क सीमा में अतिक्रमण करने पर धारा 72 का नोटिस जारी करते हुए, अतिक्रमियों को 3 दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया था. समय अवधि खत्म होने पर भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से रोड सीमा पर बनाई गई मिट्टी की ढोल, लोहे के एंगल लगाकर की गई तारबंदी और अन्य अतिक्रमण को हटाते हुए, रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

जयपुर. नगर निगम प्रशासन और जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर नियमित रूप से सख्त कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को जहां जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने आमेर के खोर दरवाजा कीर्ति सागर के पास सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाया. वहीं निगम ने मालवीय नगर जोन में 3 अवैध निर्माणों को सीज किया. सीज को खुर्दबुर्द किए जाने पर भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति और मानचित्र अनुमोदन करवाए बिना हो रहे अवैध निर्माणों को सीज किया गया. इस संबंध में मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ नागरिक परिसर कार्यालय के पास व्यवसायिक उद्देश्य से तहखाना और भूतल का अवैध निर्माण करने पर बीते साल 13 अगस्त को निर्माणाधीन भवन को सीज किया गया था.

जिस को खुर्द बुर्द कर तहखाना और भूतल में शटर लगवाए गए. ऐसे में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए परिसर को दोबारा सीज किया गया. इसी तरह दो अन्य प्लाट पर सेटबैक में भूतल पर व्यवसायिक उद्देश्य से अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिन्हें 180 दिन के लिए सीज किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर दो कैंटर सामान जब्त करते हुए, सरकारी रोड पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान कर 16 हजार का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. इसके साथ ही अवैध रूप से लगाए गए इंटरनेट केबल और खंभे भी हटाए गए.

पढ़ें- 08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन, आदिबद्रीनाथ मंदिर से शुरू करेंगी अपनी राजनैतिक यात्रा

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 2 के क्षेत्राधिकार आमेर में खोर दरवाजा कीर्ति सागर के पास सड़क सीमा में अतिक्रमण करने पर धारा 72 का नोटिस जारी करते हुए, अतिक्रमियों को 3 दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया था. समय अवधि खत्म होने पर भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से रोड सीमा पर बनाई गई मिट्टी की ढोल, लोहे के एंगल लगाकर की गई तारबंदी और अन्य अतिक्रमण को हटाते हुए, रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.