ETV Bharat / city

JDA ने सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण हटाए, आम रास्ते की भूमि से अवैध निर्माण किए ध्वस्त - Illegal constructions demolished from common land

अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए ने दो किलोमीटर तक सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया है. साथ ही आम रास्ते की भूमि से अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए हैं. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए गोनेर रोड- 12 मील, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, विदाणी चौराहे से चौकी ढाणी तक रेलवे ओवरब्रिज तक करीब 2 किलोमीटर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया है.

अतिक्रमण  अवैध निर्माण ध्वस्त  जयपुर न्यूज  अतिक्रमण मुक्त  Encroachment free  Jaipur News  Illegal construction collapsed  Encroachment  Illegal construction
आम रास्ते की भूमि से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:44 AM IST

जयपुर. नारनपुरा रोड सीआईएसएफ के सामने आम रास्ते की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 9 और जोन 14 के क्षेत्राधिकार में नगर निगम के जाब्ते के साथ सामूहिक अभियान के तहत गोनेर रोड 12 मील, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, विदानी चौराहे से चौकी ढाणी तक रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार है. इसके सामने दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक सड़क सीमा में आ रहे 20 ढाबे, चूल्हे, टीनशेड, तिरपाल, 25 लोहे लकड़ी की थडिया, टेबल कुर्सियां, 20 चाय नाश्ते, फल सब्जियों के ठेले और अन्य अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम के जाब्ते के साथ ध्वस्त करके रोड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.

नगर निगम के जाब्ते के द्वारा चार ट्रैक्टर ट्रॉली सामान भरकर जप्त किया गया है. यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 9, 14, 11 स्थानीय पुलिस थाना शिवदासपुरा का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाब्ते, लेबर गार्ड और जोन में पदस्थापित राजस्व में तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 90 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जोन 10 के क्षेत्राधिकार नारनपुरा रोड सीआईएसएफ के सामने आम रास्ते की भूमि पर करीब 10 गुणा 80 फीट में लोहे लकड़ी की थड़ी लगाकर पंचर की दुकान संचालित की जा रही थी. टायर और पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था, जिसे जोन 10 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त करके आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. कार्रवाई के दौरान आमेर थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा.

जयपुर. नारनपुरा रोड सीआईएसएफ के सामने आम रास्ते की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 9 और जोन 14 के क्षेत्राधिकार में नगर निगम के जाब्ते के साथ सामूहिक अभियान के तहत गोनेर रोड 12 मील, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, विदानी चौराहे से चौकी ढाणी तक रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार है. इसके सामने दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक सड़क सीमा में आ रहे 20 ढाबे, चूल्हे, टीनशेड, तिरपाल, 25 लोहे लकड़ी की थडिया, टेबल कुर्सियां, 20 चाय नाश्ते, फल सब्जियों के ठेले और अन्य अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम के जाब्ते के साथ ध्वस्त करके रोड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.

नगर निगम के जाब्ते के द्वारा चार ट्रैक्टर ट्रॉली सामान भरकर जप्त किया गया है. यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 9, 14, 11 स्थानीय पुलिस थाना शिवदासपुरा का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाब्ते, लेबर गार्ड और जोन में पदस्थापित राजस्व में तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 90 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जोन 10 के क्षेत्राधिकार नारनपुरा रोड सीआईएसएफ के सामने आम रास्ते की भूमि पर करीब 10 गुणा 80 फीट में लोहे लकड़ी की थड़ी लगाकर पंचर की दुकान संचालित की जा रही थी. टायर और पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था, जिसे जोन 10 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त करके आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. कार्रवाई के दौरान आमेर थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.