जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से मंगलवार को सामूहिक अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन 12 के 3 हजार वर्ग गज भूमि पर से अतिक्रमण हटाया. इसके अलावा जोन 8 में नगर निगम के साथ मिलकर ठेलों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. जबकि जोन 11 में बीएसयूपी के 45 आवासों पर किए गए अवैध कब्जे को खाली करवाया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 12 में ग्राम दहमीकलां संस्थानिक योजना की करीब एक हजार वर्ग गज भूमि पर कच्चे-पक्के मकान, कोठरी और टीनशेड नुमा कमरे और लेटबाथ को ध्वस्त किया. उन्होंने बताया कि ग्राम दहमी बगरू में करीब 2 हडार वर्ग गज भूमि पर तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. इसके अलावा संकल्प नगर योजना में पार्क की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण और ग्राम रामसिंहपुरा में आम रास्ते को अवरुद्ध कर की गई तारबंदी को भी हटाया गया.
पढे़ं- जेडीए पट्टों के लिए अब ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन, नहीं लगाने होंगे चक्कर
रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 8 में निगम के साथ सामूहिक अभियान की ओर से सांगानेर के पास चौरडिया पेट्रोल पंप से सवाई माधोपुर रेलवे पुलिया तक सड़क सीमा में 50 ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड, चाय की थड़ी, सीढियां, चबूतरे और सांगानेर क्षेत्र में श्याम विहार, रामद्वार कॉलोनी में लोहे की थडियां और झोपड़ियां बनाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया.
वहीं, जेडीए की कार्रवाई के दौरान जोन 11 में बीएसयूपी परियोजना जयसिंहपुरा बास के करीब 45 आवासों में अनाधिकृत रूप से ताले तोड़कर रह रहे असामाजिक तत्वों से आवासों को खाली कराया गया. इन आवासों को अब इंजीनियरिंग शाखा को सौंपा गया है.