ETV Bharat / city

क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन - Jaipur Quarantine Center

जयपुर के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम भोजन तैयार किए जाने वाले प्रत्येक सेंटर पर भोजन की गुणवत्ता और वितरण समय पर करने की प्रभावी मॉनिटरिंग करेगी.

JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन, Jaipur Quarantine Center
JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. जिले के सीतापुरा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम भोजन तैयार किए जाने वाले प्रत्येक सेंटर पर भोजन की गुणवत्ता और वितरण समय पर करने की प्रभावी मॉनिटरिंग करेगी.

JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

बता दें कि हाल ही में जयपुर के सीतापुरा स्थित हिमालय ब्वॉयज हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचे खाने को लेकर वहां रह रहे लोगों ने आपत्ति जताई. भोजन में पहुंची दाल बूस चुकी थी और रोटियां ठंडी होने के चलते खराब हो चुकी थी. ऐसे में लोगों ने इस भोजन को खाने में एतराज जताया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद अब क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर भोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन, गुणवत्तापूर्ण भोजन और भोजन समय पर उपलब्ध कराने के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित की है.

पढ़ें- दाने-दाने को तरस रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द...कहा हमें कैसे भी घर भिजवा दो...वरना भूखे मर जाएंगे

भोजन की प्रभावी मॉनिटरिंग और जांच के लिए निदेशक वित्त, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही भोजन तैयार किए जाने वाले प्रत्येक स्थल पर कार्मिकों की नियुक्ति भी की जाएगी. ये कार्मिक भोजन की तैयारी समय पूर्व प्रारंभ होने और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक सेंटर पर समयबद्ध रूप से भोजन भेजने और भोजन सेंटर्स पर पहुंचने की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे.

वहीं, कार्मिकों को किसी भी तरह की समस्या आने पर वे तुरंत नोडल अधिकारी को सूचना देंगे, जिससे समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा सकेगा. भोजन प्रबंधन के नोडल अधिकारी की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से नियमित रूप से फीडबैक एवं रिपोर्ट ली जाएगी.

जयपुर. जिले के सीतापुरा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम भोजन तैयार किए जाने वाले प्रत्येक सेंटर पर भोजन की गुणवत्ता और वितरण समय पर करने की प्रभावी मॉनिटरिंग करेगी.

JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

बता दें कि हाल ही में जयपुर के सीतापुरा स्थित हिमालय ब्वॉयज हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचे खाने को लेकर वहां रह रहे लोगों ने आपत्ति जताई. भोजन में पहुंची दाल बूस चुकी थी और रोटियां ठंडी होने के चलते खराब हो चुकी थी. ऐसे में लोगों ने इस भोजन को खाने में एतराज जताया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद अब क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर भोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन, गुणवत्तापूर्ण भोजन और भोजन समय पर उपलब्ध कराने के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित की है.

पढ़ें- दाने-दाने को तरस रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द...कहा हमें कैसे भी घर भिजवा दो...वरना भूखे मर जाएंगे

भोजन की प्रभावी मॉनिटरिंग और जांच के लिए निदेशक वित्त, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही भोजन तैयार किए जाने वाले प्रत्येक स्थल पर कार्मिकों की नियुक्ति भी की जाएगी. ये कार्मिक भोजन की तैयारी समय पूर्व प्रारंभ होने और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक सेंटर पर समयबद्ध रूप से भोजन भेजने और भोजन सेंटर्स पर पहुंचने की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे.

वहीं, कार्मिकों को किसी भी तरह की समस्या आने पर वे तुरंत नोडल अधिकारी को सूचना देंगे, जिससे समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा सकेगा. भोजन प्रबंधन के नोडल अधिकारी की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से नियमित रूप से फीडबैक एवं रिपोर्ट ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.