ETV Bharat / city

जेडीए ने 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल - जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

राजधानी में इन दिनों भूमाफिया धड़ल्ले से अवैध कालोनियां बरसाने में लगे हैं. ऐसे में जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, Attempt to set up illegal colony failed
अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:46 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते भू माफियाओं के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं. जहां एक तरफ प्रशासन कोरोना की जंग से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भूमाफिया धड़ल्ले से अवैध कालोनियां बरसाने में लगे हैं, लेकिन लॉकडाउन में भी जेडीए एक्शन मूड में नजर आ रहा है. जेडीए की ओर से सरकारी और निजी भूमि पर हो रहे, अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को मथुरादासपुरा गांव में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, Attempt to set up illegal colony failed
जेडीए ने अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

पढ़ेंः स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 मथुरादासपुरा गांव में निजी खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी. जिसके काफी दिन से जेडीए को शिकायतें मिल रही थी. कॉलोनी बसाने वाले लोगों को जेडीए ने नोटिस भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था.

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया है. जमवारामगढ़ तहसील के मथुरादासपुरा गांव में खसरा नंबर 68 में करीब 3 बीघा भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए सड़कें बनाई जा रही थी. जिन्हें जेसीबी से जेडीए ने ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

बता दें कि इससे पहले भी जेडीए ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग लॉकडाउन का फायदा उठाकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास भी कर रहे हैं. ऐसे में जेडीए अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू. Curfew imposed areas of Jaipur
जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर के आदर्श नगर, मोती डूंगरी, चाकसू, शिवदासपुरा, मानसरोवर और महेश नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. आदर्श नगर थाना इलाके में जनता कॉलोनी मकान नंबर 101 से ए-3 तक ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, मोती डूंगरी थाना इलाके में आनंदपुरी गली नंबर 2 मकान नंबर बी-155, बी-148 सी, चाकसू थाना इलाके में गांव सांवलिया की ढाणी लालावतान, शिवदासपुरा थाना इलाके में गांव दयालपुरा में सेठिया की ढाणी (प्रधानों की ढाणी) और मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग

महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर 44 भगवती नगर द्वितीय से प्लाट नंबर 47 तक और प्लाट नंबर 4 ए, बैराठी नगर प्रथम से प्लाट नंबर एस-16, महावीर कॉलोनी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ महेश नगर इलाके में पटेल नगर प्लॉट नंबर 7 से प्लाट नंबर 14 तक और प्लाट नंबर 82 से प्लाट नंबर 88 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

जयपुर में करीब 38 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते भू माफियाओं के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं. जहां एक तरफ प्रशासन कोरोना की जंग से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भूमाफिया धड़ल्ले से अवैध कालोनियां बरसाने में लगे हैं, लेकिन लॉकडाउन में भी जेडीए एक्शन मूड में नजर आ रहा है. जेडीए की ओर से सरकारी और निजी भूमि पर हो रहे, अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को मथुरादासपुरा गांव में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, Attempt to set up illegal colony failed
जेडीए ने अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

पढ़ेंः स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 10 मथुरादासपुरा गांव में निजी खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी. जिसके काफी दिन से जेडीए को शिकायतें मिल रही थी. कॉलोनी बसाने वाले लोगों को जेडीए ने नोटिस भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था.

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया है. जमवारामगढ़ तहसील के मथुरादासपुरा गांव में खसरा नंबर 68 में करीब 3 बीघा भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए सड़कें बनाई जा रही थी. जिन्हें जेसीबी से जेडीए ने ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

बता दें कि इससे पहले भी जेडीए ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग लॉकडाउन का फायदा उठाकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास भी कर रहे हैं. ऐसे में जेडीए अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू. Curfew imposed areas of Jaipur
जयपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर के आदर्श नगर, मोती डूंगरी, चाकसू, शिवदासपुरा, मानसरोवर और महेश नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. आदर्श नगर थाना इलाके में जनता कॉलोनी मकान नंबर 101 से ए-3 तक ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, मोती डूंगरी थाना इलाके में आनंदपुरी गली नंबर 2 मकान नंबर बी-155, बी-148 सी, चाकसू थाना इलाके में गांव सांवलिया की ढाणी लालावतान, शिवदासपुरा थाना इलाके में गांव दयालपुरा में सेठिया की ढाणी (प्रधानों की ढाणी) और मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग

महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर 44 भगवती नगर द्वितीय से प्लाट नंबर 47 तक और प्लाट नंबर 4 ए, बैराठी नगर प्रथम से प्लाट नंबर एस-16, महावीर कॉलोनी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ महेश नगर इलाके में पटेल नगर प्लॉट नंबर 7 से प्लाट नंबर 14 तक और प्लाट नंबर 82 से प्लाट नंबर 88 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

जयपुर में करीब 38 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.