ETV Bharat / city

JDA Development Work In Prithviraj Nagar : 186 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी सीवर लाइन, निगम क्षेत्र में अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराने की मांग - Jaipur Latest News

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने पृथ्वीराज नगर की सीवरेज समस्याओं को दूर करने के लिए 186 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाने का प्लान तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पृथ्वीराज नगर में सीवरेज की समस्या खत्म हो जाएगा.

JDA Development Work In Prithviraj Nagar
पृथ्वीराज नगर में बिछाई जाएगी सीवर लाइन
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:22 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने पृथ्वीराज नगर की सीवरेज समस्या को दूर करने के लिए कमर कस ली है. जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण (Prithviraj Nagar South) में 186 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाएगा. इसे लेकर कार्यादेश जारी कर दिया गया है. स्वीकृत प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति में 50 करोड़ के 2 पैकेज तैयार किए गए हैं. बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था. पृथ्वीराज नगर की सीवर लाइन का काम भी इन्हीं में से एक है.

अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में प्रथम चरण के कार्य के लिए 186 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. जेडीसी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के प्रथम पैकेज के लिए 14.71 करोड़ का कार्यादेश जारी किया जा चुका है. पहले पैकेज का कार्य शुरू हो चुका है. जो 15 जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके तहत 130 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 45 हज़ार 500 लोगों के लिए लगभग 16 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है.

पढ़ें: Rajasthan budget 2022-23: विशेषज्ञों का Ease of doing business पर जोर, आइए जानते हैं Expert Opinion

यहा 4.30 किलोमीटर मुख्य सीवर लाइन और 31.84 किलोमीटर सहायक सीवर लाइन बिछाई जाएगी. साथ ही 2459 मैनहोल चैम्बर का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें अब तक करीब 10 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसमें 800 एमएम की लगभग 1025 मीटर सीवर लाइन बिछाए जाने का काम किया गया है. उधर, ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने शहर के दोनों नगर निगम जर्जर सीवर लाइन पर चिंता व्यक्त करते हुए इनकी मरम्मत और नवीनीकरण के लिए अतिरिक्त फंड की मांग की है. कर्णावट ने शहर में बिछी 6000 किलोमीटर सीवर लाइन में से आधी से ज्यादा पुरानी और जर्जर होने की बात कहते हुए इनकी मरम्मत, और जहां सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन बिछाने को लेकर बजट उपलब्ध करवाने की अपील की है.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने पृथ्वीराज नगर की सीवरेज समस्या को दूर करने के लिए कमर कस ली है. जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण (Prithviraj Nagar South) में 186 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाएगा. इसे लेकर कार्यादेश जारी कर दिया गया है. स्वीकृत प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति में 50 करोड़ के 2 पैकेज तैयार किए गए हैं. बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था. पृथ्वीराज नगर की सीवर लाइन का काम भी इन्हीं में से एक है.

अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में प्रथम चरण के कार्य के लिए 186 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. जेडीसी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के प्रथम पैकेज के लिए 14.71 करोड़ का कार्यादेश जारी किया जा चुका है. पहले पैकेज का कार्य शुरू हो चुका है. जो 15 जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके तहत 130 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 45 हज़ार 500 लोगों के लिए लगभग 16 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है.

पढ़ें: Rajasthan budget 2022-23: विशेषज्ञों का Ease of doing business पर जोर, आइए जानते हैं Expert Opinion

यहा 4.30 किलोमीटर मुख्य सीवर लाइन और 31.84 किलोमीटर सहायक सीवर लाइन बिछाई जाएगी. साथ ही 2459 मैनहोल चैम्बर का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें अब तक करीब 10 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसमें 800 एमएम की लगभग 1025 मीटर सीवर लाइन बिछाए जाने का काम किया गया है. उधर, ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने शहर के दोनों नगर निगम जर्जर सीवर लाइन पर चिंता व्यक्त करते हुए इनकी मरम्मत और नवीनीकरण के लिए अतिरिक्त फंड की मांग की है. कर्णावट ने शहर में बिछी 6000 किलोमीटर सीवर लाइन में से आधी से ज्यादा पुरानी और जर्जर होने की बात कहते हुए इनकी मरम्मत, और जहां सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन बिछाने को लेकर बजट उपलब्ध करवाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.