ETV Bharat / city

कच्चे-पक्के मकानों पर चला JDA का पीला 'पंजा', बेघर परिवारों को मिला पुर्नवास - जेडीए ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

जयपुर में जेडीए द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अम्बा बाड़ी नाले की भूमि को खाली करवाया गया है. वहीं खाली कराए गए परिवारों को जेडीए की आनंद लोक आवासीय योजना पर पुनर्वासित भी किया गया.

जेडीए ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त, JDA destroyed illegal constructions
जेडीए ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:40 PM IST

जयपुर. विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अम्बाबाड़ी नाले की भूमि को खाली करवाया गया है. खाली कराए गए परिवारों को जेडीए की आनन्द लोक आवासीय योजना पर पुनर्वासित भी किया गया. इसके अलावा पीआरएन में जनक विहार, प्रेम नगर में सड़क सीमा से टोंक रोड पर कैलाशपुरी में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन-2 में विद्याधर नगर के पास अम्बाबाड़ी नाले की सरकारी भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के बसी हुई कच्ची बस्ती में कच्चे-पक्के परिवारों द्वारा निवास किया जा रहा था. जिनमें से 50 परिवारों को समझाइश कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जेडीए ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

वहीं अतिक्रमणों को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को खाली किया. साथ ही इन बेघर हुए परिवारों का पुर्नवास जेडीए की सीकर रोड स्थित आनन्द लोक आवासीय योजना पर करवाया गया.

उन्होंने बताया कि, जोन-04 में टोंक रोड पर कैलाशपुरी में पूर्व से निर्मित भूखंड संख्या-66 में जेडीए की बिना अनुमति के चौथी मंजिल के ऊपर अवैध कमरों के लिए शटरिंग, ईंटों की दीवार बना ली गई थी. जिन्हें मजदूरों की मदद से ध्वस्त कर हटाया गया.

पढ़ेंः यातायात नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली, प्रदेश में 10 महीने बाद लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट

पीआरएन- उत्तर में प्लाट नंबर-48 के मालिक द्वारा सड़क सीमा में बनाये गये शौचालय, चबूतरे और जोन-05 में प्रेम नगर में भूखंड संख्या-63 के मालिक द्वारा सड़क सीमा में कमरों का निर्माण कर लिया गया. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जयपुर. विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अम्बाबाड़ी नाले की भूमि को खाली करवाया गया है. खाली कराए गए परिवारों को जेडीए की आनन्द लोक आवासीय योजना पर पुनर्वासित भी किया गया. इसके अलावा पीआरएन में जनक विहार, प्रेम नगर में सड़क सीमा से टोंक रोड पर कैलाशपुरी में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन-2 में विद्याधर नगर के पास अम्बाबाड़ी नाले की सरकारी भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के बसी हुई कच्ची बस्ती में कच्चे-पक्के परिवारों द्वारा निवास किया जा रहा था. जिनमें से 50 परिवारों को समझाइश कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जेडीए ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

वहीं अतिक्रमणों को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को खाली किया. साथ ही इन बेघर हुए परिवारों का पुर्नवास जेडीए की सीकर रोड स्थित आनन्द लोक आवासीय योजना पर करवाया गया.

उन्होंने बताया कि, जोन-04 में टोंक रोड पर कैलाशपुरी में पूर्व से निर्मित भूखंड संख्या-66 में जेडीए की बिना अनुमति के चौथी मंजिल के ऊपर अवैध कमरों के लिए शटरिंग, ईंटों की दीवार बना ली गई थी. जिन्हें मजदूरों की मदद से ध्वस्त कर हटाया गया.

पढ़ेंः यातायात नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली, प्रदेश में 10 महीने बाद लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट

पीआरएन- उत्तर में प्लाट नंबर-48 के मालिक द्वारा सड़क सीमा में बनाये गये शौचालय, चबूतरे और जोन-05 में प्रेम नगर में भूखंड संख्या-63 के मालिक द्वारा सड़क सीमा में कमरों का निर्माण कर लिया गया. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.