ETV Bharat / city

नींदड़ सत्याग्रह में आया नया मोड़, अब महिलाएं भी ले सकती हैं समाधि

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:06 AM IST

जयपुर के पास स्थित नींदड़ गांव में जेडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण का किसानों का भूमि समाधि लेकर विरोध गुरुवार को भी जारी रहा. पांच किसान जमीन में समाधि लेकर 7 जनवरी से विरोध कर रहे है. कड़ाके की ठंड में लगातार भूमि समाधि के विरोध के बाद गुरुवार देर शाम को जेडीए के एक अधिकारी ने किसानों से मुलाकात की. किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो अब महिलाएं भी इस विरोध में शामिल होंगी.

jaipur farmers news, jaipur latest hindi news, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर किसानों का प्रदर्शन, नींदड़ सत्याग्रह जयपुर, nindar satyagrah jaipur
जेडीए उपायुक्त ने की किसानों से मुलाकात

जयपुर. राजधानी के नींदड़ गांव में भूमि समाधि लेकर विरोध का गुरुवार तीसरा दिन रहा. विरोध के बीच देर शाम को जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से मुलाकात की. सरकारी नुमाइंदे और जेडीए के अधिकारियों की ओर से सुध नहीं लेने से किसानों में आक्रोश भी था. जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से उनकी मांगों के बारे में पूरी जानकारी ली.

जेडीए उपायुक्त ने की किसानों से मुलाकात

किसानों ने मनीष फौजदार को साफ कह दिया है कि वह नए भूमि अधिग्रहण कानून से ही अपनी जमीन सरकार को देंगे, चाहे इसमें किसानों को नुकसान हो या फायदा. इसके बाद मनीष फौजदार ने किसानों को कहा कि पुराने कानून में आपको ज्यादा फायदा दिया जा रहा है. किसानों ने जेडीए के उपयुक्त मनीष से कहा कि पुराना कानून उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है. मनीष फौजदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे.

यह भी पढे़ं- जयपुर के नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा गुरुवार को 5 किसान भूमि समाधि लेकर विरोध ज्यादा रहे हैं और शुक्रवार को इसमें महिलाएं भी शामिल हो जाएंगी. जमीन में समाधि लेकर किसानों का सत्याग्रह गुरुवार देर रात तक जारी रहा. लोगों ने नारेबाजी कर जमीन अधिग्रहण का विरोध जताया.

जयपुर. राजधानी के नींदड़ गांव में भूमि समाधि लेकर विरोध का गुरुवार तीसरा दिन रहा. विरोध के बीच देर शाम को जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से मुलाकात की. सरकारी नुमाइंदे और जेडीए के अधिकारियों की ओर से सुध नहीं लेने से किसानों में आक्रोश भी था. जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से उनकी मांगों के बारे में पूरी जानकारी ली.

जेडीए उपायुक्त ने की किसानों से मुलाकात

किसानों ने मनीष फौजदार को साफ कह दिया है कि वह नए भूमि अधिग्रहण कानून से ही अपनी जमीन सरकार को देंगे, चाहे इसमें किसानों को नुकसान हो या फायदा. इसके बाद मनीष फौजदार ने किसानों को कहा कि पुराने कानून में आपको ज्यादा फायदा दिया जा रहा है. किसानों ने जेडीए के उपयुक्त मनीष से कहा कि पुराना कानून उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है. मनीष फौजदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे.

यह भी पढे़ं- जयपुर के नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा गुरुवार को 5 किसान भूमि समाधि लेकर विरोध ज्यादा रहे हैं और शुक्रवार को इसमें महिलाएं भी शामिल हो जाएंगी. जमीन में समाधि लेकर किसानों का सत्याग्रह गुरुवार देर रात तक जारी रहा. लोगों ने नारेबाजी कर जमीन अधिग्रहण का विरोध जताया.

Intro:जयपुर। जयपुर के पास स्थित नींदड़ गांव में जेडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण का किसानों का भूमि समाधि लेकर विरोध गुरुवार को भी जारी रहा। पांच किसान जमीन में समाधि लेकर 7 जनवरी से विरोध कर रहे है। कड़ाके की ठंड में लगातार भूमि समाधि के विरोध के बाद गुरुवार देर शाम को जेडीए के एक अधिकारी ने किसानों से मुलाकात की। किसानों ने जेडीए के अधिकारी को उनकी मांगों से अवगत करा दिया है।Body:नींदड़ गांव में भूमि समाधि लेकर विरोध के तीसरे दिन गुरुवार देर शाम को जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से मुलाकात की। सरकारी नुमाइंदे और जेडीए के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने से किसानों में आक्रोश भी था। जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से उनकी मांगों के बारे में पूरी जानकारी ली। किसानों ने मनीष फौजदार को साफ कह दिया है कि वह नए भूमि अधिग्रहण कानून से ही अपनी जमीन सरकार को देंगे। चाहे इसमें किसानों को नुकसान हो या फायदा। मनीष फौजदार ने किसानों को कहा कि पुराने कानून में आपको ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। किसानों ने जेडीए के उपयुक्त मनीष से कह दिया है कि पुराना कानून उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। मनीष फौजदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे।
नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा गुरुवार को 5 किसान भूमि समाधि लेकर विरोध ज्यादा रहे हैं और शुक्रवार को इसमें महिलाएं भी शामिल हो जाएंगी। जमीन में समाधि लेकर किसानों का सत्याग्रह गुरुवार देर रात तक जारी रहा। लोग नारेबाजी कर जमीन अधिग्रहण का विरोध जता रहे थे।

बाईट- नगेन्द्र सिंह शेखावत, संयोजक, नींदड़ बचाओ संघर्ष समितिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.