जयपुर. कोरोना काल और जन अनुशासन पखवाड़े के नाम पर जनता के काम को तवज्जो नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब कार्रवाई होना शुरू हो गई है. राजधानी के जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल ने ऐसे 12 लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पढ़ें- लॉकडाउन की सुगबुगाहट! मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद की बैठक में CM ले सकते हैं बड़ा फैसला
बहाने बनाकर जनता के काम को समय से नहीं करने वाले और जनहित के कार्यों को अटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने विभिन्न जोन के 12 जोन उपायुक्त स्तर के और अन्य आला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. जिसमें कई आरएएस अधिकारी के नाम भी शामिल हैं.
इन अधिकारियों को जारी हुए कारण बताओ नोटिस
- अनिल शर्मा, डीसीई 3 लाइट्स ऑफिस हेड
- राजेश शर्मा, डीसीई 4 लाइट्स ऑफिस हेड
- अंजू वर्मा, जोन उपायुक्त जोन पीआरएन दक्षिण प्रथम
- मुकेश कुमार, मीणा उपायुक्त जोन पीआरएन उत्तर द्वितीय
- पूनमचंद विश्नोई, डीसीई लाइट्स ऑफिस हेड
- शैफाली कुशवाह, जोन उपायुक्त जोन 3
- अशोक कुमार योगी, उपायुक्त जोन 6
- बलवंत सिंह, उपायुक्त जोन 4
- मानसिंह मीणा, उपायुक्त जोन पीआरएन दक्षिण द्वितीय
- राजेंद्र सिंह, डीसीई 1 लाइट्स ऑफिस हेड
- अरुण कुमार शर्मा, उपायुक्त जोन 7
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की माने तो नोटिस का जवाब देने के बाद भी इन अधिकारियों के काम में सुधार नहीं आया, तो अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, राजस्थान में कोरोना का कहर बरप रहा है. सरकारी कार्यालयों में जनता की एंट्री भी बंद है. हालांकि जनता का काम करने के लिए जेडीए जैसे विभाग खुले हुए हैं, लेकिन यहां भी चुनिंदा अधिकारी कोरोना के नाम पर मौज मनाते हुए, जनता के कामों को अटका रहे हैं. जिस पर जेडीसी ने करारी चोट की है.