ETV Bharat / city

20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - राजस्थान में बीजेपी की वर्जुअल रैली

राजस्थान में भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली 20 जून को होगी. इस रैली को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रैली के पोस्टर का विमोचन किया.

Rajasthan BJP  JP Nadda  virtual rally
20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की वर्षगांठ पर चल रहे भाजपा के अभियान के तहत आगामी 20 जून को भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली होगी. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए प्रदेश के बीकानेर और जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिला मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संबोधित करेंगे. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वर्चुअल रैली के पोस्टर का विमोचन किया.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुए जनसंवाद वर्चुअल रैली के पोस्टर विमोचन के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अमित गोयल, मीडिया प्रभारी विमल कटियार और बीजेपी सोशल मीडिया प्रमुख हीरेंद्र कौशिक के साथ ही पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का काम देख रहे प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच मौजूद रहे.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई

पोस्टर के विमोचन के बाद प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल रैली का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा और इसके लिए पार्टी ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. दाधीच के अनुसार बीकानेर रोड जोधपुर संभाग के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को इस वर्ष पर रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया है.

इस वर्चुअल रैली में फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न लिंक भी जारी कर दिए हैं. भाजपा इस रैली का प्रचार और प्रसार भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है.

पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस के 5 सवाल, सुरजेवाला बोले- क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री

बीजेपी सोशल मीडिया सेल के प्रमुख नरेंद्र कौशिक के अनुसार बीजेपी रैली के प्रचार के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रही है. वहीं प्रदेश में लगभग 40 हजार व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस रैली से संबंधित आमंत्रण पत्र डाले गए हैं. कौशिक ने बताया इसके अलावा फेसबुक, ट्वीटर आदि पर भी आमंत्रण वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता आमजन और कार्यकर्ताओं से इस वर्चुअल रैली से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.

प्रदेश में 3 वर्चुअल रैली होनी है, जिसमें से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक वर्चुअल रैली हो चुकी है. जबकि 20 जून को दूसरी रैली को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. वहीं 27 जून को होने वाली तीसरी व अंतिम वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की वर्षगांठ पर चल रहे भाजपा के अभियान के तहत आगामी 20 जून को भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली होगी. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए प्रदेश के बीकानेर और जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिला मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संबोधित करेंगे. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वर्चुअल रैली के पोस्टर का विमोचन किया.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुए जनसंवाद वर्चुअल रैली के पोस्टर विमोचन के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अमित गोयल, मीडिया प्रभारी विमल कटियार और बीजेपी सोशल मीडिया प्रमुख हीरेंद्र कौशिक के साथ ही पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का काम देख रहे प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच मौजूद रहे.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई

पोस्टर के विमोचन के बाद प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल रैली का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा और इसके लिए पार्टी ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. दाधीच के अनुसार बीकानेर रोड जोधपुर संभाग के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को इस वर्ष पर रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया है.

इस वर्चुअल रैली में फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न लिंक भी जारी कर दिए हैं. भाजपा इस रैली का प्रचार और प्रसार भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है.

पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस के 5 सवाल, सुरजेवाला बोले- क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री

बीजेपी सोशल मीडिया सेल के प्रमुख नरेंद्र कौशिक के अनुसार बीजेपी रैली के प्रचार के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रही है. वहीं प्रदेश में लगभग 40 हजार व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस रैली से संबंधित आमंत्रण पत्र डाले गए हैं. कौशिक ने बताया इसके अलावा फेसबुक, ट्वीटर आदि पर भी आमंत्रण वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता आमजन और कार्यकर्ताओं से इस वर्चुअल रैली से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.

प्रदेश में 3 वर्चुअल रैली होनी है, जिसमें से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक वर्चुअल रैली हो चुकी है. जबकि 20 जून को दूसरी रैली को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. वहीं 27 जून को होने वाली तीसरी व अंतिम वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.