ETV Bharat / city

जयादित्य ने पेपर क्लिविंग तकनीक से बनाया सरदार पटेल का पोट्रेट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

जयपुर में जयादित्य गौतम ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 42x28 इंच का पेपर क्लिविंग तकनीक से सबसे बड़ा पोट्रेट बनाया है. इस पोट्रेट के लिए जयादित्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है. उसके इस पोट्रेट को लार्जेस्ट पोट्रेट यूसिंग पेपर क्लिविंग के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है.

Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel, सरदार वल्लभ भाई पटेल का पोट्रेट
जयपुर के जयादित्य ने पेपर क्लिविंग तकनीक से बनाया सरदार पटेल का पोट्रेट
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 42x28 इंच का पेपर क्लिविंग तकनीक से सबसे बड़ा पोट्रेट बनाकर जयपुर के सात साल के जयादित्य गौतम ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है. इस पोट्रेट के लिए जयादित्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है. उसके इस पोट्रेट को लार्जेस्ट पोट्रेट यूसिंग पेपर क्लिविंग के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है.

जयपुर की जयश्री पेरिवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी कक्षा के विद्यार्थी जयादित्य ने 40 दिन की अथक मेहनत से सरदार वल्लभ भाई पटेल का ये पोट्रेट कागज की अलग-अलग कतरनों को जोड़कर बनाया है.

जयपुर के जयादित्य ने पेपर क्लिविंग तकनीक से बनाया सरदार पटेल का पोट्रेट

पढ़ें- बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का CM गहलोत पर हमला, कहा- किसी काबिल विधायक को बनाए गृह मंत्री

जयादित्य ने अपनी यह उपलब्धि स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित की है. बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद 565 रियासतों का अपनी दूरदर्शिता, चतुराई, सूझबूझ और अद्भुत कूटनीतिक कौशल से अखंड भारत में विलय किया था.

जयपुर. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 42x28 इंच का पेपर क्लिविंग तकनीक से सबसे बड़ा पोट्रेट बनाकर जयपुर के सात साल के जयादित्य गौतम ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है. इस पोट्रेट के लिए जयादित्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है. उसके इस पोट्रेट को लार्जेस्ट पोट्रेट यूसिंग पेपर क्लिविंग के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है.

जयपुर की जयश्री पेरिवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी कक्षा के विद्यार्थी जयादित्य ने 40 दिन की अथक मेहनत से सरदार वल्लभ भाई पटेल का ये पोट्रेट कागज की अलग-अलग कतरनों को जोड़कर बनाया है.

जयपुर के जयादित्य ने पेपर क्लिविंग तकनीक से बनाया सरदार पटेल का पोट्रेट

पढ़ें- बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का CM गहलोत पर हमला, कहा- किसी काबिल विधायक को बनाए गृह मंत्री

जयादित्य ने अपनी यह उपलब्धि स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित की है. बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद 565 रियासतों का अपनी दूरदर्शिता, चतुराई, सूझबूझ और अद्भुत कूटनीतिक कौशल से अखंड भारत में विलय किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.