जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान दिनभर सोशल मीडिया पर चलता रहा, जिसमें लोग इसके समर्थन में नजर आए. शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर जनता कर्फ्यू जैसे हालात रहे.
लोग घरों से बाहर कम ही निकले रहे हैं. हालांकि, राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा रही.लोग राशन की दुकानों से महीने भर का राशन खरीदते नजर आए. झोटवाड़ा पुलिया के सब्जी मंडी में लोग सब्जी खरीदते नजर आए
पढ़ें- CORONA EFFECT: उदयपुर में रेलवे सेवाएं बाधित, 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर किया रद्द
दुकानदार रतन सिंह ने बताया कल जनता कर्फ्यू को देखते हुए व्यापारियों ने सब्जी के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है, जो दाम जनता से सब्जी के पहले लिए जा रहे थे, उन्हीं दामों में आज सब्जियां बेची जा रही है. कुछ लोगों ने इस सब्जी बाजार को लेकर अफवाह फैला दी थी सब्जियों के दाम दुगने लिए जा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.