जयपुर. जमवारामगढ़ में कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जहां एक ओर परिजन महिला के शव को बर्फ में रखकर धरना दे रखा है, वहीं परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं.
जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और राज्यसभा सांसद किरोडड़ी लाल मीणा की पत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी समेत भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा, जमवारामगढ़ सीओ लाखन सिंह मीणा, गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, परिजनों से मिलने पहुंचे जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि महिला अपराधों में राजस्थान देश में नंबर वन हो गया है. दिनदहाड़े खेत में महिला की हत्या कर चांदी के कड़े लूट लिए गए. प्रदेश में गुंडों का राज हो गया है, सरकार का कोई खौफ नहीं है. प्रदेश सरकार को केवल सत्ता में रहने की चिंता है. 24 घंटे बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचा है. राजधानी में इस तरह बर्बर हत्या होना शर्मनाक घटना है.
राठौड़ ने आगे कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों में राजस्थान पूरे देश में नंबर वन हो गया है और यह केवल कागजों तक सीमित आंकड़े नहीं हैं, अगर कागजों में सीमित होते तो गांव-गांव तक महिलाओं के साथ वारदातें नहीं होती. जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में गीता देवी शर्मा रोजाना की तरह अपने खेत में आई थी. दिनदहाड़े दोपहर को अपने ही खेत में महिला की निर्मम हत्या करने के बाद पांव काट कर चांदी के कड़े लूट लिए गए.
राजस्थान में दहशतगर्दों और गुंडों का राज हो रहा है. सरकार का कोई खौफ नहीं है, सरकार काम ही नहीं कर रही है. सरकार को मात्र यही चिंता है कि वह सत्ता में बनी रहे. क्या राजनीति यही होती है कि सत्ता में बने रहें ? जो लड़ाई लड़नी है लड़ें, लेकिन जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए. जनता ने सरकार को जिम्मेदारी दी है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं देती है. सरकार का यह कहना है कि एफआईआर करवा देते हैं, क्या एफआईआर करवाने से सरकार की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है ? ऐसी सरकार बिल्कुल भी मंजूर नहीं है.
घटना को 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन सरकार का एक भी नुमाइंदा मौके पर नहीं आया. कांग्रेस का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया, राजस्थान की राजधानी में इस तरह बर्बर हत्या होना शर्मनाक है. महिला अपना पेट पालने के लिए गाय-भैंस चराने गई थी. गरीब परिवार है, इस परिवार को संबल मिलना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार गरीब परिवार को मदद दे. परिवार को मुआवजा दिया जाए. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार गरीब परिवार को पहले मुआवजा दें और जिस मुआवजे की बात की जा रही है वह जनता इकट्ठा करके सरकार को दे देगी. सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो सरकार उस पैसे से जनता की रक्षा करे.
यह भी देखें- झालावाड़: व्यापारी से तमंचा दिखा लूट का प्रयास, CCTV में कैद हुए बदमाश
बदमाशों की तलाश में जुटी है पुलिस...
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि पुलिस के अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है. लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके में सर्च किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों के धरने के मामले को लेकर समझाइश और वार्ता का दौर जारी है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग...
बता दें कि परिजनों ने शव उठाने से इनकार करते हुए शव को बर्फ में रख दिया है. परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों की मांग है कि 25 लाख रुपए का मुआवजा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. बता दें कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी देखें- जीवनसाथी बनने का वादा करने वाली दुल्हन निकली ठग, उड़ा ले गई 3 लाख के आभूषण
खेत में भैंस चराने गई महिला की कुल्हाड़ी से की गई थी हत्या...
मंगलवार दोपहर को जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार करके गीता देवी शर्मा की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर हमला करके गर्दन काट दी और फिर हत्या करने के बाद महिला के दोनों पैर काटकर अलग कर दिए और महिला के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े लूट लिए.
घटना की सूचना मिलते ही आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना काफी बड़ी चुनौती बन गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.