जयपुर. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने पर जयपुर में मुस्लिम महिलाओं ने विरोध जताया. वुमन इंडिया मूवमेंट के बैनर तले महिलाएं एक निजी होटल में जमा हुई और यहां वूमेन इंडिया मूवमेंट की पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता भी की.
वुमन इंडिया मूवमेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरुन्निसा खान ने बताया कि 5 अगस्त को कश्मीर से 370 और 35 ए हटाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई, वह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था. इसमें केंद्र सरकार ने कश्मीर नागरिकों की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों को नजरअंदाज किया है. पहले विधानसभा में इसके लिए विधेयक लाकर उसे पार्लियामेंट में भेजना चाहिए था. उसके बाद अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय लेना चाहिए था.
यह भी पढे़ं. जयपुर से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुई सिख समाज की 5 महिलाएं
मेहरुन्निसा ने कहा कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद करना भी गलत है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीरियों पर जुल्म हो रहा है. खान ने कश्मीर की व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग की है. मेहरुन्निसा ने बच्चों के साथ राजस्थान में हो रहे बलात्कार पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बलात्कार करने वाले आरोपियों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मेहरून्निसा खान ने कश्मीर की व्यवस्था सही करने की मांग की है.
यह भी पढे़ं. जमीन के उपजाऊपन पर भी सरकारी बंदिश, सोयाबीन की पैदावार के एक चौथाई हिस्से की ही समर्थन मूल्य पर खरीद
वूमेन इंडिया मूवमेंट की प्रदेश अध्यक्ष फरीदा सैयद ने बताया मुस्लिम महिलाएं यहां आई हैं. इनको अनुच्छेद 370 और 35 ए में बताया जाएगा और इस तरह का विरोध हम पूरे देश में करेंगे.