जयपुर. कोरोना वायरस के संकटकाल में सब कुछ थम सा गया है. ऐसे में बात करे थिएटर एक्टिविटी की तो यह भी बिल्कुल बंद सी हो गई है. गुलाबी नगरी के ऑडिटोरियम भी बंद पड़े हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी चीजें फिर से पटरी पर लौट रही है. ऐसे में रंगकर्मियों के बीच भी उम्मीद जगी है.
सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कुछ थिएटर डायरेक्टर्स रोटेशन में कलाकारों को रिहर्सल के लिए बुला रहें हैं. लेकिन बहुत कम ही रंगकर्मी पहुंच रहें हैं. नाटक में जो पात्रों के रूप में अभिनय करते हैं, उन्हें रंगकर्मी कहते हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखा जा रहा है. कुछ थिएटर डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं, जो किसी सेफ जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां वे नाटकों की रिहर्सल कर सके. हालांकि रविंद्र मंच और जवाहर कला केंद्र में अभी सभी तरह की एक्टिविटी और आवाजाही पर रोक है. ऐसे में रंगकर्मी किसी अलग जगह पर रिहर्सल की प्लानिंग में लगे हुए हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच
वहीं जवाहर कला केंद्र की थिएटर मैनेजर बबिता मदान ने कहा कि, कोरोना संकट की घड़ी है, हम सब को साथ चलना चाहिए. जवाहर कला केंद्र ऑनलाइन काम कर रहा है. साथ ही आर्ट टॉक हो रहा है और ऑनलाइन वर्कशॉप चल रही है. लेकिन अभी फिजिकली कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस को ही हम फॉलो कर रहें हैं. हालांकि समय लगेगा और जैसे-जैसे निर्देश आएंगे वैसे ही काम भी शुरू होगा. लेकिन फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है की थिएटर ओपन होंगे. क्योंकि रोजाना कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है.
पढ़ेंः अजमेरः केंद्रीय कारागृह के 111 कैदियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट
लेकिन जवाहर कला केंद्र ऑनलाइन अपने सभी वर्गों के कलाकारों के लिए पॉजिटिवली वर्क जरूर कर रहा है. ताकि सीनियर, जूनियर कलाकारों के साथ-साथ पेंटिंग आर्टिस्ट, विजुअल आर्टस, थिएटर, म्यूजिक एंड डांस कलाकारों का मनोबल बना रहे. वहीं सीनियर थिएटर डायरेक्टरों का कहना है कि, थिएटर के लिए अब तो निकलना ही होगा, अभी हम रिहर्सल के लिए सुरक्षित जगह की तलाश कर रहें हैं. एक्टर्स अलग-अलग हिस्सों से आते हैं, ऐसे में उनके लिए गाइडलाइंस तय की है. जिसमें सभी को मास्क लगाने से लेकर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिग के नियम को मानना जरूरी होगा.