जयपुर. राजधानी के पुलिस मुख्यालय पर वेस्टर्न रीजन पुलिस कॉर्डिनेशन की बैठक आयोजित हुई है. उद्घाटन सत्र में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. जिसमें वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस के समक्ष चुनौतियां पर मंथन हुआ है.
पुलिस मुख्यालय में हुई एक दिवसीय वेस्टर्न रीजन पुलिस कॉर्डिनेशन मीटिंग में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन चुनौतियों का क्षेत्रीय स्तर पर आपसी समझ और बेहतर समन्वय से सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है. इस मीटिंग में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन दीव और नागर हवेली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
बता दें कि वर्ष 2015 से प्रारंभ वेस्टर्न रीजन पुलिस कॉर्डिनेशन की मीटिंग दूसरी बार राजस्थान में आयोजित की गई है. इन बैठकों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया जाता रहा है और यह अत्यंत उपयोगी भी सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अपराधों के संबंध में अलग-अलग राज्यो के अलग-अलग अनुभव है और इन अनुभवों का आदान-प्रदान अन्य क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी-कोटा-जयपुर हाईवे 20 दिन से बंद...फोरलेन में भरा 4 फीट तक पानी
इस मौके पर गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में क्षेत्रीय पुलिस में समन्वय और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस अवसर पर महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एम.एल लाठर, महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत सहित पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारी भी मौजूद रहे.