ETV Bharat / city

Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड, बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में हिमालय की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा.

jaipur weather update, temperature down in many districts of rajasthan
प्रदेश के तापमान में आई गिरावट...
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

राजस्थान में आगामी दिनों में बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप...

प्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं, लगभग सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में हिमालय की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी है.

पढ़ें: उत्तरी राजस्थान के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

साथ ही, जयपुर और बीकानेर संभाग में घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो हाल ही में प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, शीत लहर के चलने से ठिठुरन बढ़ी है, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से इस बार बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 जनवरी को तापमान में बदलाव मिलेगा और इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वहीं, कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक तक पहुंच जाएगा.

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

राजस्थान में आगामी दिनों में बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप...

प्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं, लगभग सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में हिमालय की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी है.

पढ़ें: उत्तरी राजस्थान के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

साथ ही, जयपुर और बीकानेर संभाग में घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो हाल ही में प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, शीत लहर के चलने से ठिठुरन बढ़ी है, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से इस बार बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 जनवरी को तापमान में बदलाव मिलेगा और इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वहीं, कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक तक पहुंच जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.