जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान बहुमूल्य प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरा हुआ एक ट्रक जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच के पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी की राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा के पास से तस्करी की जा रही है. जिस पर पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में एक टीम ने राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा के पास चित्तौड़गढ़ में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः मौसम Update : सूरज के तेवर के आगे सर्दी होने लगी काफूर, रात में भी बढ़ा पारा
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में बहुमूल्य प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. ट्रक में 90 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद हुई. जप्त की गई 90 क्विंटल खैर की लकड़ी का मूल्य 30 लाख रुपए बताया जा रहा है. गिरफ्त में आए तस्करों ने बताया कि वह राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा के पास बेगू जिला, चित्तौड़गढ़ और सिंगोली जिला नीमच से लकड़ी भरकर तस्करी कर गुड़गांव ले जा रहे थे.
पढ़ेंः ट्रंप की भारत यात्रा पूरी तरह सफल होगी : विशेषज्ञ
प्रतिबंधित खैर की लकड़ी का उपयोग पान का कत्था बनाने में किया जाता है. फिलहाल प्रतिबंधित खैर की लकड़ी गुड़गांव में किन लोगों को सप्लाई की जानी थी और साथ ही तस्करी के इस प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.