जयपुर. ट्रैफिक पुलिस आगामी 7 दिनों तक प्रायोगिक तौर पर मशीन के जरिए पेपरलेस ई-चालान काटेगी. वह चालान वाहन चालक के मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज के जरिए उसे प्राप्त होगा. ई-चालान मशीन को किस तरह से ऑपरेट करना है इसकी जानकारी देने के लिए एनआईसी (NIC) और पुलिस मुख्यालय से एक टीम जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम यादगार पहुंची.
जहां पर जयपुर ट्रैफिक के 10 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को एनआइसी (NIC) टीम की ओर से ई-चालान मशीन को ऑपरेट करने की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही डेमोंसट्रेशन के जरिए चालान काटने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि एनआइसी (NIC) की ओर से वन नेशन वन चालान के तहत पुलिस मुख्यालय से डीआईजी अंशुमान भोमिया के साथ एनआईसी की एक टीम ट्रैफिक कंट्रोल रूम यादगार पहुंची. जहां पर ई-चालान मशीन से संबंधित तमाम बारीकियों से जयपुर ट्रैफिक पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स को रूबरू करवाया गया.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश, हथियार जब्त
राजधानी जयपुर में अब आगामी 7 दिनों तक जयपुर ट्रैफिक के 10 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की ओर से ई-चालान मशीन से पेपरलेस चालान काटे जाएंगे. वहीं, यह प्रयोग सफल रहने पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से जल्द ही पूरे जयपुर में ई-चालान मशीन के जरिए पेपरलेस चालान काटने की कवायद शुरू की जाएगी. ई-चालान मशीन की ओर से पेपरलेस चालान काटने के 7 प्रायोगिक दिनों में जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम या फिर कोई अन्य समस्या आएगी उसके बारे में एनआईसी की टीम को जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से फीडबैक दिया जाएगा. प्रयोग सफल रहने पर पूरे प्रदेश में मशीन के जरिए पेपरलेस ई-चालान की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय स्तर से शुरू की जाएगी.