जयपुर. ट्रैफ्रिक पुलिस 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पटवारी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसे लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस ने अभ्यर्थियों की सुगम और सुरक्षित यातायात की तैयारी के साथ शहर के बाहर पांच जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए हैं.
मोबाइल एप और वेब पेज भी तैयार
पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोबाइल एप और वेब पेज भी तैयार करवाया गया है. जहां पर परीक्षार्थियों को पूरी जानकारियां मिलेगी. मोबाइल ऐप के जरिए अभ्यर्थी एक क्लिक पर ही अपने एग्जाम सेंटर की लोकेशन देख सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूरा रूट मैप तैयार किया गया है. इसके तहत सभी वाहनों की आवाजाही और डायवर्जन किया जाएगा.
पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, दो फेरे करेगी
5 सैटेलाइट बस स्टैंड किए गए स्थापित
पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान होने वाली ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की आवाजाही के लिए 5 सैटेलाइट बस स्टैंड स्थापित किए गए हैं. ताकि शहर में ज्यादा भीड़-भाड़ न हो. यह सैटेलाइट बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, बजरी मंडी, सूरजपोल अनाज मंडी, विद्याधर नगर स्टेडियम, नारायण विहार, दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र पर बनाए गए हैं. सेटेलाइट बस स्टैंड पर सहायता बूथ की भी स्थापना की गई है. सहायता बूथ पर परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए लोकल वाहन रूट संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, रीट की तरह होंगे इंतजाम
लोडिंग वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा निषेध
पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से भी अनाउंसमेंट करके सभी प्रकार के वाहनों को मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं करने दिया जाएगा. शुक्रवार से 25 अक्टूबर तक सभी भारी वाहन और लोडिंग वाहनों का प्रवेश शहर में निषेध रहेगा. 12 स्थानों पर डायवर्जन नाके भी बनाए गए हैं.
ट्रैफ्रिक पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
पटवारी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजनों के भी आने की भी संभावना है. परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने के चलते शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के बाहर और शहरभर में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.