जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में स्विजरलैंड से जयपुर घूमने आई 29 वर्षीय विदेशी (Jaipur Theft Case) युवती का गहनों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्विजरलैंड की कैरोलेन विक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई विजय सिंह ने बताया कि विदेशी युवती 12 अप्रैल को गहनों में नगीने लगवाने के लिए जोहरी बाजार जा रही थी.
हवामहल बाजार से बड़ी चौपड़ की ओर पैदल जाते समय अचानक उसके सैंडल में कुछ चीज उलझ गई. उसने अपने कंधों पर टांगे हुए दो बैग को जमीन पर रखकर सैंडल में फंसी उलझन को हटाने लगी. जब विदेशी युवती खड़ी हुई और अपने बैग संभाले तो गहनों और नगीनों से भरा हुआ बैग गायब था. विदेशी युवती ने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद विदेशी युवती ने अपने होटल में जाकर मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की.
पढ़ें-महिला मेजर की कार से सूटकेस चोरी, मौजूद थे कीमती सामान और आर्मी के दस्तावेज
बुधवार को होटल मैनेजमेंट के कुछ लोगों ने विदेशी युवती के साथ माणक चौक थाने (Theft Case with Foreigner tourist in Jaipur) पहुंच ज्वैलरी और नगीना से भरा बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. बैग में तकरीबन 2 लाख रुपए की ज्वैलरी बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.