जयपुर. सांगानेर जोन क्षेत्र में निगम के मूल कामों में बरती जा रही कोताही के विरोध में 5 वार्डों के सैकड़ों पीड़ितों ने विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में जोन कार्यालय पर धरना दिया. वहीं क्षेत्र में थाली बजाते हुए पैदल मार्च भी निकाला.
इस दौरान लाहोटी ने बताया कि महज 9 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओं ने निगम का बट्टा बैठा दिया है. उन्होंने आयुक्त और महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि अब नगर निगम में बिना कमीशन कि कोई काम नहीं होता. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब ना तो कचरा उठाने वाली गाड़ियां हर वार्ड में पहुंच रही है और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने टूटी हुई सड़क और आवारा पशुओं को लेकर के भी सवाल उठाएं, साथ ही कहा कि अब तो सड़कों पर लाइटें भी चोरी होने लगी है. लाहोटी ने सरकार को कुंभकरण बताते हुए कहा कि ये सरकार 6 महीने सोती है ,और उठते ही खाती है.
पढ़ेंः प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय कर रहा आमजन को जागरूक
इस दौरान लोगों से जुड़ी हुई समस्याओं के करीब 700 ज्ञापन जोन कार्यालय पर मौजूद एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग को सौंपे गए. जिस पर उन्होंने 3 दिन में लिस्टिंग कर 7 दिन में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. सांगानेर जोन की मूल समस्याओं को लेकर इस ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में लाहोटी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाए और समस्याओं की एक लंबी फेहरिस्त पेश की. अब देखना होगा कि जिस आश्वासन पर ये धरना खत्म किया गया वो धरातल पर कितना कारगर साबित होता है.