जयपुर. राजधानी में पथराव और उपद्रव भड़काने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. रविवार देर रात राजधानी के लाल कोठी थाना इलाके में मुसाफिर खाने के पास एक बाइक को खड़ी करने की बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो समुदायों के लोगों के बीच में पथराव होने लगा. इस दौरान बाइक में तोड़फोड़ की गई और लोगों के घर में घुसकर भी मारपीट करने का प्रयास किया गया.
इसके बाद पथराव की सूचना मिलने पर क्षेत्र के कई थानों का जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचा. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. जब पुलिसकर्मियों ने गलियों में घुसने का प्रयास किया, उन पर भी पत्थर बरसाए गए. इसके बाद एहतियात के तौर पर इलाके में विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया गया और पुलिस ने लोगों को गलियों से खदेड़ा. जिसके बाद भीड़ पर काबु पाय जा सका.
यह भी पढ़ें- अजमेर : केकड़ी में बच्चा चोरी के शक में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा...
इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही लोगों से समझाने का प्रयास भी किया. फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात है. बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच मे पुलिस जूट गई है. साथ ही पथराव करने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.