जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार से राज्य खेलों का आगाज होने जा रहा है. इन राज्य खेलों के अंदर प्रदेशभर से आए करीब 8000 खिलाड़ी 18 खेलों में भाग ले रहे हैं. जिसकी शुरुआत राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों से हुई है.
इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों के स्तर को अभी और ऊंचाई तक सरकार लेकर जाएगी. राज्य खेल एक छोटी सी शुरुआत है. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की कल्पना की है. तो ऐसे में खेलों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को निरोगी बनाया जाएगा. इन राज्य खेलो का मकसद प्रदेश के खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रखना है और वहीं हाल ही में सरकार ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया है.
पढ़ेंः राज्य खेलों का गुरुवार को होगा शुभारंभ, वहीं 3 तारीख से 6 तारीख तक चलेंगे राज्य खेल
वहीं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. खेल मंत्री अशोक चांदना ने यह भी कहा कि राज्य खेलों का आगाज कांग्रेस की सरकार की ओर से किया गया है तो ऐसे में अब हर साल इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा.