जयपुर. एसओजी द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने और साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी द्वारा गंगानगर से आरोपी को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है. आरोपी से एसओजी मुख्यालय में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो कहां से प्राप्त किए गए और ग्रुप में उसे भेजने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी को देखने और वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने के आरोप में एसओजी ने गंगानगर से अकबर खान को गिरफ्तार किया है. दरअसल अकबर खान ने गंगानगर के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का वीडियो 27 दिसंबर 2019 को शेयर किया था, जिस पर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन द्वारा अकबर खान को ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया.
पढे़ंः भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी
वहीं ग्रुप के ही एक सदस्य जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं के द्वारा अकबर खान के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के स्टेट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत दर्ज होने के बाद एसओजी ने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई को अंजाम देते हुए गंगानगर से अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया है. आरोपी से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है.