जयपुर. राजधानी में प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग में कार्यरत अभियंताओं की एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मंत्री डोटासरा ने बताया कि 14 हजार से अधिक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 1581 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी कर दिया है.
वहीं मंत्री डोटासरा ने अभियंताओं को कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इसमें विभाग में कार्यरत 250 अभियंताओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गई है. विद्यालय भवन निर्माण कार्य चाइल्ड फ्रेंडली हो. उन्होंने निर्माण कार्यों में भवन की छतों पर जल रुकने सीलन आने आदि की कमियों को विशेष ध्यान में रख उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य करने पर जोर दिया.
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो को अभियंता पर्यावरण अनुकूल करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतरीन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों से संबंधित निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे भी सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाए.