जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन हाईवे के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने जमवारामगढ़ में अवैध रूप से अफीम की बड़े पैमाने पर खेती का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 73642 अवैध रूप से उगाए गए अफीम के पौधे बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम के 29 सदस्यों ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की अब तक की गई अवैध अफीम की कार्रवाइयों में 2 लाख 28 हजार 115 पौधे जब्त किए जा चुके हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि संगठित अपराधों के खिलाफ और उनकी रोकथाम के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस अवैध रूप से नशीले और मादक पदार्थों के उत्पादन व तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत जमवारामगढ़ में अफीम की अवैध रूप से की जा रही खेती के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें: बेखौफ अपराधियों ने पुलिस स्टेशन के पीछे 2 युवकों को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, बीकानेर रेफर
एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव जमवारामगढ़ डीवाईएसपी चंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई. जमवारामगढ़ इलाके में 73646 अफीम के पौधों को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जमवारामगढ़ के निंबी गांव में बंशीलाल नाम के व्यक्ति को अफीम की अवैध खेती करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गेहूं की फसल के बीच में अवैध अफीम की खेती कर रहा था. पुलिस ने अवैध रूप से पैदावार की गई अफीम की अवैध खेती से अफीम के पौधों को उखाड़कर जब्त किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ करने वाली टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है.
अब तक जयपुर ग्रामीण पुलिस की अवैध अफीम के खिलाफ की गई कार्रवाई
- 29 फरवरी को जोबनेर के भोजपुरा गांव में 24,708 पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
- 2 मार्च को जमवारामगढ़ के आंधी गांव में 7,8647 अफीम के पौधे जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
- 4 मार्च को जोबनेर के भीखावास गांव में तीन जगह पर 16,903 पौधे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
- वहीं, दूसरी जगह 34,215 पौधे जप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
- जमवारामगढ़ के निंबी गांव में गेहूं की फसल के बीच में पैदा कर रहे 73,642 अफीम के पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.