जयपुर. परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चलता है, जो किसी से छुपा हुआ नहीं है. परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लग चुके हैं. अब खुद परिवहन विभाग के मुख्य आयुक्त रवि जैन के सामने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. परिवहन आयुक्त रवि जैन सड़क मार्ग से भरतपुर जा रहे थे, तभी उन्हें एक ओवर हाइट का ट्रक दिखा. उन्होंने जब उसको पूछा गया तो 30000 के चालन के बदले द्वारा 2000 की रिश्वत लेने का मामला सामने आया. बता दें परिवहन आयुक्त रवि जैन न्यायालय में पेशी के लिए वैर जा रहे थे. आयुक्त ने जब भरतपुर के लुधवाई टोल प्लाजा पर ट्रक को देखा तो ट्रक ओवर हाइट था और ट्रक का एक्सेल भी उठा हुआ था. फिर परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा तत्काल रूप से ट्रक को रुकवाया गया और उसके जब चालान काटने की बारी आई तो उसके द्वारा एक इंस्पेक्टर के द्वारा 2000 रुपये की लेने की बात कही गई. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन भी काफी नाराज हुए.
यह भी पढ़ें: सिरोही: पटवारी 3 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप, 1.50 लाख कैश बरामद, होटल में रहकर काट रहा था ऐश
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से फोन पर खास बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रकार और ओवर हाइट का 20000 रुपये का चालक करना था और एक्सेल उठा होने का 5000 और रिफ्लेक्टर टेप नहीं होने के चलते भी इसका 5000 का चालान करना था. ऐसे में इंस्पेक्टर द्वारा ट्रक का कुल 30000 रुपये का चालान करना था. लेकिन, परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा चालान कार्यवाही नहीं करते हुए वहां पर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया. जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन ने परिवहन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रक चालक का चालान किया और परिवहन विभाग के अफसरों को काफी लताड़ लगाई.
यह भी पढ़ें: ...फिर भाजपा पर बरसे गहलोत, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी
रवि जैन ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि इस संबंध में इंस्पेक्टर को नोटिस भी जारी किया जाएगा और उसके खिलाफ तत्काल रूप से परिवहन विभाग कार्यवाही भी करेगा. साथ ही उन्होंने सभी इंस्पेक्टर को इस संबंध में हिदायत दी कि यदि अगली बार से कोई भी परिवहन विभाग का अधिकारी इस तरह सम्मिलित पाया जाता है, तो परिवहन आयुक्त रवि जैन की उस पर आज भी गिरेगी.