जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात का खुलासा (Jaipur Robbery Case exposed) हो गया है. घर में हुई लूट को किसी और ने नहीं बल्कि घर की ही बहू ने अंजाम दिया था. घर के परिजनों के बाहर निकलने के बाद अपने भांजे के जरिए करोड़ों रुपए की लूट करवाई. महिला की अपने पति से अनबन चल रही थी, ऐसे में अपने पति से तलाक लेकर भविष्य के लिए पैसा जुटाने के लिए लूट की साजिश रची थी.
ये है पूरा मामला : 10 फरवरी को सांगानेर थाना इलाके में गुलाब विहार में रामधन सैनी के घर पर लूट की वारदात हुई थी. जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस और सीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश करके आरोपी महिला शिल्पा सैनी और उसके भांजे निखिल सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला शिल्पा सैनी अपने पति से तलाक लेकर लूट की रकम और जेवरात से ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते महिला सलाखों के पीछे पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- Theft Case in Jodhpur: सूने मकानों से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
शिल्पा सैनी ने अपने भांजे नितिन सैनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. महिला रिश्ते में निखिल की मौसी लगती है. शिल्पा की शादी 1 साल पहले ही हुई थी और उसकी पति के साथ अनबन चल रही थी. पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात (2 किलो सोना) और 94 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है. लूट की शेष राशि भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Chittorgarh Loot Case : विधवा महिला को बंधक बना कर 25 लाख की लूट
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को पीड़ित सचिन सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गुलाब विहार सांगानेर स्थित उनके घर पर भाभी शिल्पा सैनी के कनपटी पर गन लगाकर और मुंह पर टेप चिपका कर तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला के हाथ पांव बांधकर 10 लाख रुपए नकदी और 2 किलो सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला शिल्पा सैनी कि काफी दिनों से पति और ससुराल वालों से अनबन चल रही थी. पुलिस ने संदिग्ध पाए जाने पर आरोपी महिला शिल्पा सैनी और भांजे निखिल सैनी से सख्ती से पूछताछ की और वारदात का पर्दाफाश किया. आरोपी निखिल सैनी हरमाड़ा इलाके में रहता है. पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी निखिल अपनी मौसी की मदद के लिए षड्यंत्र में शामिल हुआ था. आरोपी निखिल सैनी का मौसी के घर घटनास्थल पर आना जाना रहता था. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.