जयपुर. दीपावली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ शुरू हो चुकी है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दिनभर यात्री देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई बसों की बुकिंग फुल होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा यात्री भार आगरा रूट पर चलने वाली बसों में यात्रा कर रहे हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद, रामनगर, रामपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली और आगरा जाने वाली बसों में ज्यादा यात्री भार रहता है. इसके साथ ही कोटा, नैनवा में भी 30 से 40 प्रतिशत यात्री भार बढ़ा है. दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में भी यात्री भार देखने को मिल रहा है. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दीपावली के त्योहार पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर टिकट बुकिंग काउंटर पर 15 कर्मचारी लगाए गए हैं.
पढ़ें: खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
दीपावली के त्योहार पर रोडवेज बसों में एडवांस बुकिंग फुल होने का प्राइवेट बस एजेंसी भी फायदा उठाने लगे हैं. रोडवेज बसों में सीट फुल होने की वजह से यात्रियों को प्राइवेट बसों में यात्रा करना पड़ रहा है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं.