चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के NH12 स्थित निमोड़िया कट के पास सवारियों से भरी रोडवेज (Bus and Tractor trolley collision in Chaksu) बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर पलट गई. हादसे में बस में सवार 5 महिलाओं समेत 10 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस कोटा से जयपुर की ओर जा रही थी. चाकसू के हाइवे स्थित निमोड़िया (Jaipur Road Accident) कट के पास बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रेक्टर ट्रॉली भी आगे जाकर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. थानाप्रभारी यशवंत सिंह के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया
पढ़ें. चाकसू में स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत, जीजा साले की मौत