जयपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ लंबे समय बाद अपने बैनर तले प्रदेश में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है. बता दें कि हाल ही में राजस्थान क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई है, तो ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है.
राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिशा निर्देश भी जारी किए है, जिसके बाद 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. यह टूर्नामेंट जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर में खेला जाएगा.
पढ़ेंः भिवाड़ी में दलित युवकों से मारपीट की घटना निंदनीय : भाजपा
दरअसल पिछले कुछ समय से जिलों के अंदर क्रिकेट गतिविधियां लगभग बंद हो चुकी थी, ऐसे में खिलाड़ियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि आरसीए जिला स्तर पर एकेडमी भी खोलेगा जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.