जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले (Minor raped by School Owner in Jaipur) में स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा को गिफ्ट देकर और कक्षा में फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था. आरोपी छात्राओं को एक्स्ट्रा क्लास लगाने का बहाना बनाकर स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोक लेता था. पुलिस ने मामले में आरोपी पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नाबालिक बेटी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा उसे डरा धमकाकर और कक्षा में फेल होने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने धमकी दी थी कि मां-बाप को बताया तो घर वालों को जान से मार दूंगा. बेटी ने डर के मारे किसी को कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद आरोपी की करतूतों से तंग आकर एक दिन बच्ची ने स्कूल जाने से मना कर दिया.
पढ़ें- नाबालिग छात्रा से स्कूल संचालक ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
इसके बाद माता-पिता ने पूछा तो वह रोने लगी और स्कूल डायरेक्टर के बारे में गलत हरकतें और दुष्कर्म की घटना बताई. मंगलवार को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर जब उसके परिजन उसे चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तब पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने मोहल्ला थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था. आरोपी पीड़िता के साथ कंपनी में काम करता था. आरोपी ने पीड़िता को नौकरी लगाने के नाम पर इंटरव्यू दिलाने के बहाने होटल में बुलाया था. इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़ित का वीडियो बना लिया था और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर जबरन कई बार दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार: जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था और घटना के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.