जयपुर. दुनियाभर में कोरोना का कहर बरकरार है. इस वायरस की वजह से लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला है. बात चाहे हवाई यातायात, रेल यातायात या सड़क यातायात की हो, अब तक तीनों ही सामान्य नहीं हो पाए हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड के द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए हर दिन नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
रेलवे के सदस्य और नरेश सालेचा सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल ऐसे और मंडलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. रेलवे के वित्त और वाणिज्य विभाग ने इसी दिशा में एक नई व्यवस्था लागू की है. जिसके तहत अब ग्राहकों को पार्सल और माल भाड़े से जुड़ी सभी जानकारी रेलवे के पोर्टल पर मिल सकेगी.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे की वेबसाइट को आकर्षक बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ग्राहकों और पार्सल ग्राहकों के लिए ट्रेड बिजनेस पोर्टल में सुधार किया गया है. जिसमें ग्राहकों के लिए नई सुविधा जोड़ी गई है. जिससे ग्राहकों को घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. अब ग्राहक पिनकोड, शहर राज्य या फिर अपनी जीपीएस लोकेशन के जरिए अपने आसपास स्थित माल गोदाम सर्च कर सकते हैं.
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं...
- E-demand बुकिंग प्रक्रिया
- रेट स्लैब
- रेट कैलकुलेटर
- उपयुक्त गादामों के नाम
- ग्राहक अपने माल को कर सकते हैं ट्रेस
ग्राहकों को रेलवे की तरफ से ऑफर, नई योजनाएं और पॉलिसी भी एक ही स्थान पर मिल सकेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एक वेबीनार भी आयोजित किया था. जिसमें उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के एडीआरएम आदित्य मंगल, एमके गर्ग, सीनियर डीएफएम विष्णु बजाज, सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, सीनियर डीओएम डॉ. राकेश कुमार, एसीएम राजेश सिंह, सुखाराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे .