ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस का डिकॉय ऑपरेशनः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...30 गिरफ्तार, 150 वारदातों का खुलासा - Jaipur News

जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो नाबालिग समेत 30 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. 28 आरोपी गिरफ्तार किए हैं और दो बाल अपचारी निरुद्ध किये हैं. आरोपियों के कब्जे से करीब 51 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. आरोपियों से करीब 150 वारदातों का खुलासा हुआ है. कार्रवाई में नॉर्थ जिले के ब्रह्मपुरी थाने का अहम योगदान रहा है.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, Rajasthan News
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर. वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस ने इस बार खास तरीके से जाल बिछाकर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचा है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने सबसे पहले चोरी के मामलों का विश्लेषण किया. इसके तहत पुलिस ने चोरी की वारदात का समय और स्थान समेत अन्य कई बातों का अध्ययन किया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक विशेष कंपनी के वाहनों को चोर ज्यादा निशाना बनाते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए उसी विशेष कंपनी के वाहन को डिकॉय ऑपरेशन के दौरान प्लेस कर चोरों को पकड़ने का प्लान बनाया गया.

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जल महल के पास पॉन्ड्रिक पार्क, माणक चौक में पुरानी कोतवाली का रास्ता, संजय बाजार, सब्जी मंडी जनता मार्केट, रामगंज इलाका, शास्त्री नगर इलाका और गलता गेट इलाके में ईदगाह पॉइंट्स को चिन्हित किया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में नॉर्थ जिला पुलिस ने सभी थानों के सहयोग से पिछले 6 महीने के दौरान हुई चोरी की वारदातों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चोरी का समय और वाहन चोरी के मौकों का रिकॉर्ड प्राप्त कर जिले में एक कार्य योजना बनाई.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी नकेल, गहलोत सरकार मानसून सत्र में लाएगी संशोधित पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस 2021

इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि कुछ विशेष स्थानों पर निश्चित समय और खास किस्म के वाहनों की चोरी ज्यादा हो रही है. कुछ स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर सादी वर्दी में डिकॉय ऑपरेशन के लिए जिला स्पेशल टीम और थाना स्पेशल के जवानों को शामिल करके तैनात किया गया. विशेष स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए और मुखबिर की सूचना को मजबूत करके आसपास के दुकानदारों और 30 ठेले वालों से भी सूचनाएं एकत्रित की गई. तकनीकी सहायता से जिले में 2 सप्ताह का अभियान चलाकर पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.

इन जगहों पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जुझार सिंह उर्फ जस्सी, पवन शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक, इमरान, कुंदन, मुन्ना उर्फ तौसीफ, मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिसमें हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, रामजीलाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, प्रदीप यादव, शंकर, हरदयाल, लादूराम, मोहम्मद साजिद और बालकिशन की अहम भूमिका रही है. कोतवाली थाना इलाके में वाहन चोरी के मामले में आरोपी वहीद और सोनू को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिला स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र को लेकर क्या है विपक्ष की तैयारी...कैसे घेरेगी गहलोत सरकार को, सुनिये कटारिया ने क्या कहा

वहीं, शास्त्री नगर थाना इलाके में आरोपी जगदीश, विष्णु, राकेश, हंसराज वर्मा, रमेश गुर्जर, ओमप्रकाश, विजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध करके 7 मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. सुभाष चौक थाना इलाके में आरोपी वसीम खान और अलमास को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गलता गेट थाना इलाके में आरोपी शहजाद, फहीमुद्दीन और हैदर खां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और दो ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है. माणक चौक थाना इलाके में आरोपी संजूदास को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

उधर, भट्टा बस्ती थाना इलाके में आरोपी जावेद और मुन्ना को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. रामगंज थाना इलाके में आरोपी समीर, साहिल और मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

जयपुर. वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस ने इस बार खास तरीके से जाल बिछाकर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचा है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने सबसे पहले चोरी के मामलों का विश्लेषण किया. इसके तहत पुलिस ने चोरी की वारदात का समय और स्थान समेत अन्य कई बातों का अध्ययन किया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक विशेष कंपनी के वाहनों को चोर ज्यादा निशाना बनाते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए उसी विशेष कंपनी के वाहन को डिकॉय ऑपरेशन के दौरान प्लेस कर चोरों को पकड़ने का प्लान बनाया गया.

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जल महल के पास पॉन्ड्रिक पार्क, माणक चौक में पुरानी कोतवाली का रास्ता, संजय बाजार, सब्जी मंडी जनता मार्केट, रामगंज इलाका, शास्त्री नगर इलाका और गलता गेट इलाके में ईदगाह पॉइंट्स को चिन्हित किया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में नॉर्थ जिला पुलिस ने सभी थानों के सहयोग से पिछले 6 महीने के दौरान हुई चोरी की वारदातों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चोरी का समय और वाहन चोरी के मौकों का रिकॉर्ड प्राप्त कर जिले में एक कार्य योजना बनाई.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी नकेल, गहलोत सरकार मानसून सत्र में लाएगी संशोधित पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस 2021

इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि कुछ विशेष स्थानों पर निश्चित समय और खास किस्म के वाहनों की चोरी ज्यादा हो रही है. कुछ स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर सादी वर्दी में डिकॉय ऑपरेशन के लिए जिला स्पेशल टीम और थाना स्पेशल के जवानों को शामिल करके तैनात किया गया. विशेष स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए और मुखबिर की सूचना को मजबूत करके आसपास के दुकानदारों और 30 ठेले वालों से भी सूचनाएं एकत्रित की गई. तकनीकी सहायता से जिले में 2 सप्ताह का अभियान चलाकर पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.

इन जगहों पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जुझार सिंह उर्फ जस्सी, पवन शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक, इमरान, कुंदन, मुन्ना उर्फ तौसीफ, मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिसमें हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, रामजीलाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, प्रदीप यादव, शंकर, हरदयाल, लादूराम, मोहम्मद साजिद और बालकिशन की अहम भूमिका रही है. कोतवाली थाना इलाके में वाहन चोरी के मामले में आरोपी वहीद और सोनू को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिला स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र को लेकर क्या है विपक्ष की तैयारी...कैसे घेरेगी गहलोत सरकार को, सुनिये कटारिया ने क्या कहा

वहीं, शास्त्री नगर थाना इलाके में आरोपी जगदीश, विष्णु, राकेश, हंसराज वर्मा, रमेश गुर्जर, ओमप्रकाश, विजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध करके 7 मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. सुभाष चौक थाना इलाके में आरोपी वसीम खान और अलमास को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गलता गेट थाना इलाके में आरोपी शहजाद, फहीमुद्दीन और हैदर खां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और दो ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है. माणक चौक थाना इलाके में आरोपी संजूदास को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

उधर, भट्टा बस्ती थाना इलाके में आरोपी जावेद और मुन्ना को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. रामगंज थाना इलाके में आरोपी समीर, साहिल और मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.